रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लूट की 2 वारदात! झाबुआ के युवक को रतलाम में दोस्त और उसके साथियों ने लूटा... स्कॉर्पियो में आए बदमाश ई रिक्शा चालक से 1600 रुपए लूट गए

रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लूट की 2 वारदात! झाबुआ के युवक को रतलाम में दोस्त और उसके साथियों ने लूटा... स्कॉर्पियो में आए बदमाश ई रिक्शा चालक से 1600 रुपए लूट गए

रतलाम। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लूट की दो वारदात हो गई। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है। पहले मामले में झाबुआ के एक युवक ने रतलाम में दोस्त और उसके साथियों पर लूट का आरोप लगाया है। स्टेशन रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में महू नीमच रोड पर ई रिक्शा चालक को स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने लूट लिया।

झाबुआ के एक युवक को रतलाम बुलाकर उससे रुपये लूटने के मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 (6) में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय मनन पुत्र सीताराम राठोर निवासी रानापुर जिला झाबुआ ने रिपोर्ट में बताया कि वह जावरा में लाइसेंसी ठेकेदार निलेश राठौर के आफिस में कार्य करता है। पांच जनवरी को वह छु‌ट्टी लेकर अपने घर रानापुर गया था। 8 जनवरी को वापस काम पर जावरा जाने के लिए रतलाम त्रिपोलिया गेट बस स्टैंड पर आया था।

इस दौरान दोस्त अचल पिता अनिल  निवासी शास्त्री नगर ने फोन कर मिलने के लिए बोला। रात करीब 11:30 बजे अचल मुझे चांदनी चौक पर स्कूटी से लेने के लिए आया और फिर शेरानीपुरा कब्रस्तान के पास सुनसान जगह पर लेकर गया। वहां अचल के दोस्त सोहेल पुत्र सईद खां निवासी रतलाम व अराहम पुत्र अखलाख खान निवासी रतलाम व साकीर पुत्र सहीद निवासी रतलाम आ गए। चारों ने मेरे साथ मारपीट कर जैकेट में हाथ डालकर 53 हजार रुपये, गले में पहनी चांदी की चैन और  बर्ड्स छीन लिए। मारपीट में शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

शिक्षक की कार में जैकेट व रुपये चोरी गुरुवार रात को स्टेशनरोड थाना अंतर्गत मह रोड स्थित होटल पलाश के पास खड़ों जीप के कांच तोड़कर अज्ञात बदमाश शिक्षक का जैकेट व सात हजार रुपये चुराकर ले गए। शिक्षक विक्रांत रामों निवासी दलोट, रागपुर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान ने पुलिस को वताया कि कार खड़ी करके कलेक्टर कार्यालय में परिचित से मिलने गए थे। गुरुवार रात करीब 9:15 अज्ञात बदमाशों ने कांय तोड़कर वारदात को अंजाम दिया ।

मांगरोल में ई-रिक्शा चालक को लूटा

महू नीमच फोरलेन पर मांगरोल घंटे के समीप गुरुवार रात लोडिंग ई-रिक्शा चालक विष्णु मुनिया निवासी  को स्कार्पियों वाहन में आए बदमाशों ने लूट लिया और भाग निकले। विष्णु ने बताया कि वह सब्जी लेकर रतलाम मंडी जा रहा था। इस दौरान स्कार्पियों में आए बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और 1600 रुपये, गले में पहनी चांदी की चेन, मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।