जन संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री देवडा को बताया बायपास पीडि़तों का दर्द -उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया जिम्मेदारों तक पहुंचाई जाएगी आपकी परेशानी
![जन संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री देवडा को बताया बायपास पीडि़तों का दर्द -उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया जिम्मेदारों तक पहुंचाई जाएगी आपकी परेशानी](https://coverstory24.in/uploads/images/2025/02/image_750x_679da8f4d0360.jpg)
जावरा। उज्जैन से जावरा के बीच बनने वाले मार्ग के चलते एटलेन से महू नीमच फोरलेन तक फ्लाई ओवर निर्माण की ऊहापोह की स्थिति को लेकर जन संघर्ष समिति ने शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर प्रभावितों की पीड़ा सुनाई। समिति सदस्यों ने शुक्रवार को प्रात: 11 बजे मन्दसौर स्थित उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के निवास पर पहुंचकर उनसे आग्रह किया कि मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए भुतेड़ा से जोयो तिराहे के मध्य व्यापार-व्यवसाय कर परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों का रोजगार नहीं उजाड़ा जाए। इस सात किलोमीटर के सडक़ के टुकड़े को या तो डायवर्ड किया जाए अथवा मौजूदा स्थिति में ही समतल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। जिससे कि क्षेत्र के गरीब व मध्यमवर्गीय दुकानदारों की रोजी रोटी चलती रहे।
विगत डेढ़ माह से जारी हैं धरना -
समिति सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री देवड़ा को इस मामले में विगत डेढ़ महीने से जारी धरने की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्रभावित लोग जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भुतेड़ा से जोयो होटल तक के हिस्से में बनने वाले ब्रिज से उपजने वाली आर्थिक स्थिति से अवगत करा चुके हैं। लेकिन कहीं से भी आशाजनक संकेत नहीं मिलने से व्यापारियों, दुकानदारों में निराशा का माहौल देखा जा सकता है। लिहाजा आपसे क्षेत्र के पीडित व समिति सदस्य जनहित मांग में करते हैं कि इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाए जाकर एमपीआरडीसी को निर्देशित किया जाए कि वह भुतेड़ा से जोयो तिराहे के बीच काम धंधा करने वाले मजदूरों, दुकानदारों के हितों की रक्षा करें।
देवड़ा बोले जिम्मेदारों से चर्चा कर दूंगा सूचना -
जन संघर्ष समिति के सदस्यों की बात को संतोषजनक ढंग से सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करती है। समिति की इस समस्या के निदान हेतु एमपीआरडीसी के जिम्मेदारों से बात करेंगे। उसके बाद आपके द्वारा दिए गए पत्र पर अंकित मोबाइल नम्बर पर कॉल कर आपको सूचना दी जाएगी। इस मौके पर समिति की ओर से उप मुख्यमंत्री देवड़ा को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर सा की तस्वीर भेंट की गई। जिस पर स्वयं देवडा की फोटो भी बनी हुई थी। साथ ही उस पर लिखा था कि संविधान किसी भी व्यक्ति का रोजगार छिनने की अनुमति नहीं देता है। इस अवसर पर सुनील पोखरना, मोहन सैनी, असलम मेव, दिनेश नायमा, जगदीश सोलंकी, भुरू भाई, सिकन्दर मेव, राजेश कोठारी, रमेश धाकड़, जीतू मालवीय, मुकेश धाकड़, किशोर विजवा आदि उपस्थित रहे।