समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने अधिकारियों को दिये निर्देश - अतिथियों को रातापानी, भीमबेटका जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण करायें - शौर्य स्मारक पर लाइव कार्यक्रमों का करें आयोजन - ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने अधिकारियों को दिये निर्देश - अतिथियों को रातापानी, भीमबेटका जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण करायें - शौर्य स्मारक पर लाइव कार्यक्रमों का करें आयोजन - ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने

रतलाम । सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 24 और 25 फरवरी को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान भोपाल की प्रमुख सडक़ों और चौराहों पर यातायात जाम की स्थिति नहीं बनना चाहिए, पब्लिक ट्रैफिक की सुगमता बनी रहना चाहिए। समिट के दौरान अतिथियों को राष्ट्रीय उद्यान रातापानी, भीमबेटका, देला बाड़ी, शौर्य स्मारक, ट्राइबल म्यूजियम, वन विहार, बड़ी झील, भारत भवन और गौहर महल जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने की अच्छी व्यवस्था करने तथा शौर्य स्मारक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के सुझाव दिए।
मंत्री श्री काश्यप भोपाल जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में समिट की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इंदौर से भोपाल आने वाले ट्रैफिक को सीहोर से डायवर्ट कर नीलबड़-रातीबड़ के रास्ते से निकालने तथा भारत माता, माता मंदिर और पॉलिटेक्निक चौराहे के यातायात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
बैठक में यातायात, होटलों में अतिथियों को ठहराने की व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों का प्रजेन्टेशन दिया गया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंत्री द्वारा दिये गये सुझावों के अनुरूप व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर तीन दिन बाद तैयारियों का संशोधित ब्लूप्रिंट प्रस्तुत करने की जानकारी दी। कलेक्टर भोपाल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, सीईओ स्मार्ट सिटी, एडीएम सिद्धार्थ जैन, डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह के अलावा लोक निर्माण, नगरीय विकास विभाग और एमपीआईडीसी के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।