जावरा: यातायात सुधारने सड़क पर उतरे अधिकारी, सडक़ पर दुकाने लगाने वालों को समझाइश दी
जावरा। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतर गया है । यातयात को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार रॉय जावरा पहुंचे और उन्होंने ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी व ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ नगर का भ्रमण किया। इस दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों साइड में करवाया। इसके साथ ही दुकानदारों को भी अतिक्रमण नहीं करने तथा उनके यहां आए ग्राहकों के वाहन व्यवस्थित खड़े के निर्देश दिए। करवाने दी। एसपी के निर्देशानुसार सुतारीपुरा से आजाद चौक तथा नीम चौक से लेकर रतलामी गेट के बीच एक दिन एक रोड अभियान के तहत ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करवाई गई। रोड किनारे लगे सब्जी, फल के ठेले वालों को समझाइश देकर साइड में खड़ा करवाया। इस दौरान नगरपालिका के हरेंद्र सिंह व महेश जर्मन भी इनके साथ मौजूद थे।
ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार रॉय ने बताया कि जावरा शहर के मुख्य बाजार काफी संकरे हैं तथा यह यातायात का दबाव भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में नगरपालिका को चाहिए कि वे क्रेन की व्यवस्था करवाए। इससे ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई में मदद मिलेगी। वहीं स्टॉपर की कमी है इसलिए लायंस क्लब समेत विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से करीब 150 स्टॉपर जुटाएंगे। देखने में आया है की कई बार जुलूस व विभिन्न आयोजनों के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने में इनकी आवश्यकता लगती है। बाजार में दुकान के आगे बाइक खड़ी रह सके, इतनी जगह छोडक़र रोड मार्किंग करवाने के लिए भी नगरपालिका से कहा है। लाइन डलने के बाद जो भी वाहन इसके बाहर मिलेंगे उन पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी।
-यातायात जागरुकता को लेकर लायंस क्लब ने लोगों को बाटा नियम का फोल्डर
सेवा सप्ताह के अन्तर्गत लायंस क्लब जावरा, लायंस क्लब जावरा एक्टिव,लायंस क्लब जावरा ओजस द्वारा रेल्वे फाटक पर यातायात सुरक्षा जागरूकता फोल्डर का विमोचन करते हुए नागरिकों को यातायात सुरक्षा जागरूकता व नियम का फोल्डर वितरित किए गए। इस अवसर पर यातायात पुलिस जिला उप अधीक्षक अनिल कुमार राय व नगर यातायात सुरक्षा प्रभारी सोनू वाजपेयी के आतिथ्य में फोल्डर विमोचन व वितरित किए गए, लायंस क्लब जावरा अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने लायंस क्लब व सेवा सप्ताह व लायंस नेत्र चिकित्सालय की जानकारी देते हुए नागरिकों से यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने का निवेदन किया, इस अवसर पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहाँ की लायंस क्लब जैसे विश्व व्यापी संगठन वास्तव में सेवा कार्य कर शाशन व प्रशाशन को सहयोग कर रहें है आपने लायंस के सहयोग से आगे भी व्यापक रूप से यातायात सुरक्षा हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर लायंस सचिव यश जैन,लायंस नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन अनिल धारीवाल,रीजन चेयरपर्सन अरुण संघवी, सेवा सप्ताह चेयरमेन पंकज कांठेड, लायंस ओजस अध्यक्ष दीपिका सोनी,रमेश मेहता, घनश्याम रामनानी,गोपाल सेठिया,सजी वर्गीस,विजय पामेचा,यश सकलेचा, मेहमूद छीपा, राजकुमार मारवा?ी,शरद डूंगरवाल, कमल सारडा,विजय राठौर, दिनेश गोरी, अनूप शर्मा,आनंद गर्ग, कविता चौहान,पुष्पा सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक रजत सोनी ने व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी प्रचार संयोजक शेखर नाहर व संदीप रांका ने प्रदान की ।