सर्किल जेल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

सर्किल जेल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

रतलाम। जिला सर्किल जैल पर स्वतंत्रता दिवस के 76 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय पावन पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में मनाया गया। जिला सर्किल जैल पर जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदोरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया और परेड की सलामी ली। वही जेल अधीक्षक भदौरिया द्वारा जेल प्रहरीओ को अपने कर्तव्य के साथ अच्छी ड्यूटी और अच्छा कार्य करने पर 30 जैल प्रहरीओ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


वही एक और अच्छी बात यह सामने आई है कि रतलाम सर्किल जेल में बंद (1) मुकेश देवदा जो धारा 302के सजाएहाफ्ता है निवासी कमेड़ जिला रतलाम। (2) यशवंत शर्मा जो हवाई फायरिंग कि धारा 307,336,506 के सजाएहाफ्ता है निवासी रतलाम। ये दोनो ने जेल में अंदर रहकर कक्षा 12वी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय संस्था से पढ़ाई करके पास हुए। जो अभी फिलहाल जमानत पर बाहर से इन दोनों लड़को को जैल अधीक्षक भदौरिया द्वारा सम्मान किया गया। 

इसके बाद जैल अधीक्षक भदौरिया द्वारा जैल में बने बंदी गृह में जाकर बंदियों के साथ झंडा वंदन किया और फिर मंच से सभी बंदियों को 77वा स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी और फिर समझाया गया की पहले किताबो में पड़ा करते थे की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई इसी तरह हम सबको भी एक साथ मिल जुलकर रहना चाहिए। वही जैल अधीक्षक भदौरिया ने मंच से सभी बंदियों को ये भी बताया कि हमारी नई जैल की स्वीकृति भी हो गई। जो बहुत जल्द रतलाम के बीबड़ोद में बनकर तैयार हो जायेगी जो 1500 कैदियों की क्षमता की रहेगी और जैल स्टाप के लिए भी 76 क्वार्टर भी बनाए जायेंगे वही जैल अधीक्षक भदौरिया ने ये भी बताया कि हमारी जो जैल अभी वर्तमान में ये जैल अंग्रेजो के जमाने की सन् 1930 को बनी हुई हैं जहा नई जैल बनने जा रही है उस भूमि पर विकास नही हो रहा था तो राज्य शासन ने निर्णय लिया और 113करोड़ की नई जैल की सौगात हमको दी गई। इसके बाद जैल बंद बंदियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। जिसे सुन सभी झूम उठे और हाथो राष्ट्रीय ध्वज लेकर लहराने लगे और मंच से जैल अधीक्षक और चक्कर जैलर सहित पूरा स्टॉप ताली बजाकर झूम उठे।