अतिथि शिक्षक संघ ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, लाठीचार्ज का विरोध किया
रतलाम। विगत दिनों भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का विरोध पूरे प्रदेश में तेज हो गया है। लाठी चार्ज के विरोध में रतलाम जिले के अतिथि शिक्षकों नें कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन दिया और इस घटना का विरोध करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों भोपाल के तुलसी नगर अंबेडकर पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक अपने लंबित माग का पद स्थायीत्व व भविष्य सुरक्षित करने को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। जब अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाएं भजन कीर्तन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे उस समय एत्रि ८ बजे मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन ने लाइट बंद कर बिना किसी चेतावनी के बर्बरता पूर्वक गाली गलौज करते हुए लाठी चार्ज किया तथा प्रदेश अध्यक्ष केसी पंवार तथा प्रदेश महासचिव संतोष कहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी एम खान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जोशी सहित अन्य ढाई सौ अजात अतिथि शिक्षकों पर झूठी एफआईआर दर्ज की जिसे वापस करने की मांग तथा लाठी चार्ज का विरोध प्रदर्शन का महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाला के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया।
-आलोट में भी शिक्षक संघ ने एफआईआर का विरोध किया, वापस लेने की मांग रखी
सोमवार को आजाद अतिथि शिक्षक संघ ब्लाक आलोट द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उच्च न्यायालय के नाम का एक ज्ञापन पत्र अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल को सौंपा गया। जिसमें २ अक्टूबर को तुलसी नगर आंबेडकर पार्क भोपाल में एकत्रित अतिथि शिक्षकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया तथा संगठन के पदाधिकारी तथा २०० अतिथि शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, इसके विरोध एवं प्रकरण वापस लेने तथा अतिथि शिक्षकों की जायज मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन रतलाम जिला सचिव सचिन शर्मा ने किया ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष हुकुमचंद डेवाल, अमरलाल, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र डांगी, वंदना जोशी, शैफाली व्यास, परवीन खान, उमा गहलोद, भेरूलाल, लखन जोशी, शकील, नरेंद्र पांचाल, उमेश शुक्ला, हेमा माली, दिनेश अटेंला, शंकरलाल आदि अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।