भीलो की खेड़ी में रात में दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव-आगजऩी हुई, एक युवती भी घायल, पुलिस बल तैनात

भीलो की खेड़ी में रात में दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव-आगजऩी हुई, एक युवती भी घायल, पुलिस बल तैनात

रतलाम। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र सैलाना में बीति रात समझौते के लिए हो रही एक बैठक में बडा विवाद हो गया। सैलाना के समीप भीलो की खेड़ी में हुए इस विवाद में पथराव और लाठीया चली तो वहीं आगजनी भी हुई। हंगामाई भीड़ को नियंत्रित करने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल गांव में शांति है और पुलिस का पहरा भी बना हुआ है।
बीति रात सैलाना के पास स्थित भीलों की खेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बड़ा रूप ले लिया। मारपीट और पथराव के बाद वहां खड़ी दो बाइक में भी आग लगा दी गई। बीच बचाव के दौरान एक युवती को चोंट भी आई है। सूचना मिलने पर रतलाम से पुलिस अधिकारी सहित बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
 जानकारी के अनुसार विवाद आदिवासी समाज के दो पक्षों के बीच हुआ है। भीलों की खेड़ी में बुधवार को पंचायत भवन क्षेत्र और पीपली चौक क्षेत्र के नाबालिगों में विवाद हो गया था। इसका समझौता करने के लिए दोनों पक्ष के लोग गुरुवार की रात 9.30 बजे पंचायत भवन के पास इक_ा हुए थे।
 दोनों पक्ष बातचीत के जरिए समझौते के लिए एकत्रित हुए थे लेकिन यहां बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया, जिसने बड़ा रूप ले लिया। विवाद में लाठियां और पत्थर चलने लगे। इसमें बीच-बचाव करने आई पंचायत भवन क्षेत्र की ज्योति (22) के सिर में चोट आई। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग गए लेकिन उनकी 2 बाइक वहीं छूट गई। क्षेत्र के लोगों ने इनमें आग लगा दी।
 विवाद की सूचना पर एसडीओपी नीलम बघेल, सैलाना थाना टीआई पृथ्वी सिंह खल्लाटे, रतलाम से सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई वी.डी. जोशी बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार मौके पर फिलहाल शांति है।
पुलिस दोनों पक्षों के हंगामा करने लोगों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

इनका कहना है
भीलों की खेड़ी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की सूचना पर रतलाम से भी पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर भेजा गया था। फिलहाल शांति है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
- अमित कुमार, एसपी रतलाम