125 सदस्य जल हुआ रवाना
रतलाम।
राष्ट्र में अमन चैन और पर्याप्त एवं समुचित वर्षा सामाजिक सौहार्द की भावना लेकर सिखवाल ब्राह्मण समाज का 125 सदस्य पैदल यात्री दल आज ब्रह्मणवास स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से अभिषेक पूजन कर राजस्थान मंडफिया स्थित सांवरिया जी के दर्शन हेतु रवाना हुआ।
यात्रा के संयोजक पंडित राम निवास तिवारी पंडित महावीर व्यास एवं मीडिया प्रभारी पंडित धीरज व्यास ने बताया कि विगत 17 वर्षों से यह यात्रा सिखवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित हो रही है।
आज रात्रि हनुमान पालिया मंदिर पर विश्राम करते हुए कल ढोढर पिपलिया मंडी मंदसौर नीमच निंबाड़ा होते हुए 16 तारीख को सभी यात्री मंडफिया स्थित सांवरा जी मंदिर पहुंचेंगे। इससे पूर्व रतलाम में प्रात: काल यात्रा का अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से स्वागत हुआ।
सर्वप्रथम चारभुजा नाथ मंदिर पर सिखवाल समाज देवस्थान न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक पंड्या एवं महेश व्यास, रतन लाल व्यास, लादू बोहरा, अनिल पंड्या, सतीश त्रिपाठी, जगदीश व्यास, योगेश बोरा ने सभी यात्रियों का पुष्पहार पहनाकर एवं ध्वज पूजन कर स्वागत किया। इसी कड़ी में मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ द्वारा पंडित संजय पांडेय सुरेश त्रिपाठी कैलाश तिवारी गणपत तिवारी के नेतृत्व में अलकापुरी चौराहे पर एक निजी मांगलिक भवन पर फरियाली स्वल्पाहार करा कर भजन कीर्तन करते हुए समस्त यात्रियों को विदा किया गया।