त्रिमूर्ति स्कूल में तहसील स्तरीय बालिका टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ
एक सफल बालिका खिलाड़ी न सिर्फ परिवार व राष्ट्र को एक अच्छा नागरिक देती है बल्कि न दिखाई देने वाली बहुमुखी प्रतिभा की धनी भी होती है -राजकुमार हरण
जावरा। खेल के मैदान में उतरने वाला खिलाड़ी केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान संग्रहण कर सफलता पाने की भरपुर कोशिश करता है चाहे बालक वर्ग हो अथवा बालिका वर्ग। वर्तमान समय की आवश्यकता है कि बालिकाएँ भी खेल गतिविधियों में बढ-चढकर भाग लें। उक्त विचार मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी राजकुमार हरण ने तहसील स्तरीय टेबल-टेनिस टूर्नामेंट बालिका वर्ग का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। खेल अधिकारी रूपेन्द्रसिंह चौहान, विजय कुमार रावल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए टेबल-टेनिस समारोह में सरस्वती पुजन के पश्चात् सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल के संगीत समूह नै प्रस्तुत किए । उक्त टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय कोच अपार सिंह गम्भीर, मनुदेव सिंह चंद्रावत ने अपने विचार व्यक्त कर जावरा में त्रिमूर्ति स्कूल को समस्त खेलगतिविधियों में अग्रणी बताया। विजय कुमार रावल ने बालिकाओं को पहले अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी । उक्त अवसर पर राजकुमार हरण की ओर से बालिका खिलाडियों को दूध एवं पुरस्कार वितरण किया गया। प्राचार्य संदीप सक्सेना ने सभी खिलाडियों को आशीर्वाद प्रदान किया। संचालन संजय चौहान ने किया