नगर निगम के रंगा बिल्ला ऋषि और पवन से परेशान लाडली बेटियों ने सड़क पर किया हंगामा, निगमकर्मियों की मनमानी के चलते परेशान छोटे दुकानदार, सरकारी पार्किंग के नाम पर हटा रहें छोटे व्यापारियों को

रतलाम। नगर निगम के अधिकारियों की प्रताड़ना का शिकार लाड़ली बेटियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और निगम के भ्रष्ट अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। यहां निगम के सामने कुछ दूरी पर लाडली बहनों ने अपने पिता के ठेले का सामान ले जाने वाले निगम के अधिकारियों को जमकर कोसा।
वैसे तो नगर निगम के कर्मचारियों की मनमानी जगजाहिर है आए दीन निगम कर्मचारियों की शिकायत सामने आती है ताजा मामला नगर निगम से चंद कदमों की दुरी पर सड़क पर ठेला लगाकर व्यापार करने वालों को हटाने का है। जहां ठेला लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे दशरथ परमार का ठेला सड़क पर बीखरा दिखा जहां परिवार वालों ने ठेला हटाने का विरोध किया तो सामान जप्ती कर निगमकर्मी ले जाने लगे। जब इस इस बात की जानकारी दशरथ परमार की बेटियों को लगी तो वो परिवार के साथ मौके पर पहुंची और सामान नहीं ले जाने की गुहार लगाने लगी। इस दौरान यहां भीड़ जमा हो गई। लेकिन निगम के सबसे भ्रष्ट कर्मचारी पवन सोलंकी और ऋषि इनका सामान जब्त कर ले गए। इससे आग बबूला हुई बेटियों ने सड़क पर हंगामा कर दिया और निगम के अधिकारियों को जमकर कोसा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आपको बता दे कि नगर निगम शहर में पार्किंग बनाने जा रहा है जिसके लिए कई स्थान चिन्हित किए जा रहे हे। कॉलेज रोड पर निगम वाहन पार्किंग की व्यवस्था होनी है। जिसे लेकर अभी किसी प्रकार का कोई टेंडर नहीं निकला है बावजूद इसके निगम कर्मचारी पवन सोंलकी और ऋषि पंड्या अन्य कर्मचारी के साथ सिर्फ यहां ठेला लगाकर अपना पेट पाल रहे गरीबों को हटाने पहुंच गए। जहां विवाद जैसी स्थिति बन गई। इसके साथ ही यहां ठेले का सामान भी सड़क पर बिखरा दिया और सामान जब्ती कर ले गए। जिसको लेकर दशरथ परमार की बेटियों और परिवार के लोगों ने खुद हंगामा किया। हंगामा देख निगम के रंगा बिल्ला के नाम से मशहूर पवन ओर ऋषि मौके से गायब हो गए।
इस दौरान यहां पुलिस भी पहुंच गई ओर मामले को शांत करवाया।
कुछ देर बाद छोटे दुकानदार अपनी इस समस्या को लेकर आयुक्त के पास पहुंचे और उनको अपनी समस्या बताई।आयुक्त ने उन्हें समझाया की यहां पार्किंग बनाया जाना है जिसे लेकर दुकानदारो को हटाया जा रहा है। इस दौरान अन्य जगह उपलब्ध करवाने ओर टेंडर होने तक यही दुकान लगाने पर सहमति बनी जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान बेटियों ने निगम के अधिकारियों पर आए दिन परेशान करने का आरोप भी लगाया ओर कहा कि जहां उनके पापा ठेला लगाते हे वहा बड़े वहां खड़े रहते हे उनको तो नहीं हटाते।
नगर निगम के कर्मचारी पवन और ऋषि रंगा बिल्ला के नाम से पूरे शहर में प्रसिद्ध है। सभी ठेले वाले और छोटे दुकानदार इनकी मनमानी से परेशान है। आए दिन यह अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटाने के नाम पर पहुंच जाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। इसके साथ ही पवन सोलंकी को उसके व्यवहार के चलते पहले भी निगम ऑफिस में अटैक किया गया था।
सरकार बेटियों को प्रोत्साहित कर रही, ओर रतलाम में अधिकारी परेशान
एक तरफ़ सरकार बेटियो को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू कर रही हे वही दूसरी ओर बेटियां अपने पिता के ठेले के लिए सड़क पर रो रही है। सरकार
लोगो को रोजगार देने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लोन भी दे रही हे और दूसरी तरफ निगम के अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलिता लगा रहे हे।