खबर का असर:एसपी ने बढ़ा दिया खाकी का मान, भाजपा नेता की अभद्रता के कारण टूट रहा था पुलिस का मनोबल, दर्ज हुआ कई धाराओं में प्रकरण

खबर का असर:एसपी ने बढ़ा दिया खाकी का मान, भाजपा नेता की अभद्रता के कारण टूट रहा था पुलिस का मनोबल, दर्ज हुआ कई धाराओं में प्रकरण

रतलाम। विगत दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा नेता का पुलिस वालो को गालिया देने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में भाजपा नेता दिनेश पोरवाल के द्वारा पुलिस से अभद्रता की जा रही थी और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसको लेकर कवर स्टोरी 24 ने खबर प्रकाशित की थी। भाजपा नेता की इस तरह पुलिस जवानों से अभद्रता शहर सहित प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई थी। इसके साथ ही पुलिस का मनोबल भी टूट रहा था। एसपी ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता दिनेश पोरवाल के खिलाफ नए कानून BNS के तहत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं। कार्यवाही के साथ ही पुलिस का का मनोबल ओर खाकी का मान भी बढ़ा है।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जो कि शहर  के गायत्री सिनेमा के बाहर का था। वीडियो में  पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी के खासम खास ओर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल घर के बाहर गाड़िया रखने से नाराज होकर हंगामा कर रहे थे और गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे। इस दौरान पुलिस के पास पॉइंट पहुंचा तो चीता के जवान मौके पर पहुंचे, पुलिस के जवानों को देख भाजपा नेता और आग बबूला हो गए और बोलने लगे कि तुम यहा क्यों रुको हो और गुस्से में बोला की जा बुला तेरे एसपी को! ओर गायत्री सिनेमा परिसर में पत्थर मारते हुए गाली गलौज करने लगे। 

इसके बाद कवर स्टोरी 24 ने वायरल वीडियो के आधार पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी ने इस मामले में संज्ञान लिया और भाजपा नेता दिनेश पोरवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एसपी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षक अजीत सिंह व सैनिक क्रमांक 1084 शादाब ड्युटी के दौरान रात्रि में भ्रमण कर सैलाना बस स्टेण्ड पर दुकानदारों  को समय पर दुकाने बंद करवाने की समझाईश देते हुए करीबन 11.35 बजे गायत्री टाकीज रोड पहुंचे तो देखा तो दिनेश पोरवाल गायत्री सिनेमा के बोर्ड व गेट पर पत्थर फेंक रहे थे। जब पुलिस कर्मचारियों ने टोका तो दिनेश पोरवाल गुस्से में बोलने लगे कि तुम यह क्यों आए हो शराब के नशे में पुलिस कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने लगे।  आरक्षक अजीत सिंह की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 921/2024 धारा 296, 132, 125, 324 (4),351(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया हैं।

-एसपी ने बढ़ा दिया खाकी का मान ओर जवानों का मनोबल 

भाजपा नेता द्वारा पुलिस के जवानों के अभद्रता का वीडियो वायरल होने के 2 दिन तक जब इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार के कार्यवाही नहीं हुई तो पुलिस जवानों को मनोबल टूटने लगा था, क्योंकि आए दिन सत्ताधारी दल के नेता और कई लोग पुलिस जवानों से ड्यूटी के दौरान इसी तरह अभद्रता करते हैं। जिससे उनका मनोबल टूटता है और अधिकारी पुलिस  जवानों पर ही उल्टी कार्रवाई कर उन्हें लाइन अटैच कर देते हैं।अब एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए ओर वीडियो की पड़ताल करते हुए पुलिस जवानों के पक्ष में यह कार्रवाई की है जिससे पुलिस जवानो का मनोबल ओर खाकी का भी मान बढ़ा है।