स्वीपिंग मशीन व लोडिंग मैजिक का महापौर ने किया लोकार्पण, दो रोड स्वीपिंग मशीन से सडको की सफाई को मिलेगी गति

स्वीपिंग मशीन व लोडिंग मैजिक का महापौर ने किया लोकार्पण, दो रोड स्वीपिंग मशीन से सडको की सफाई को मिलेगी गति

रतलाम । शहर की सडकों की सफाई हेतु दूसरी नवीन स्वीपिंग मशीन व लोडिंग मैजिक का लोकार्पण महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि शहर की स?कों की सफाई हेतु 2 स्वीपिंग मशीन लगाई जाना है जिसके तहत दूसरी स्वदेशी स्वीपिंग मशीन व लोडिंग मैजिक निगम में आ चुकी है तथा पहली स्वीपिंग मशीन व लोडिंग मैजिक का लोकार्पण 16 जून को किया था। निगम के पास दो रोड स्वीपिंग मशीन होने से शहर की सडकों की सफाई का कार्य तीव्र गति से होगा तथा नगर स्वच्छ व सुन्दर दिखाई देगा। रोड स्वीपिंग मशीनों के साथ लोडिंग मैजिक साथ-साथ चलेगी, निविदाकार द्वारा इस मशीनो हेतु ड्रायवर, 6-6 सफाई संरक्षक, डीजल आदि का व्यय स्वंय वहन करेगा।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, रामूभाई डाबी, पार्षद रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि शेरू पठान, जलज सांकला, रमेशचन्द्र पांचाल, विजयसिंह चौहान, उपयंत्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे।