रात में पुलिस की चैकिंग चेक करने निकले कप्तान, कितनी मुस्तैदी से काम कर रहे पुलिस वाले यह ग्राउंड पर देखा, त्यौहारों के मद्देनजर पूरे जिले में चलता रहेगा चैकिंग अभियान

रात में पुलिस की चैकिंग चेक करने निकले कप्तान, कितनी मुस्तैदी से काम कर रहे पुलिस वाले यह ग्राउंड पर देखा, त्यौहारों के मद्देनजर पूरे जिले में चलता रहेगा चैकिंग अभियान

रतलाम। शहर में रात को पुलिस कितनी मुस्तैदी से गश्त करती है, इसका जायजा बिती रात खुद एसपी अमित कुमार ने लिया। एसपी शहर और ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले। एसपी के निर्देश पर रात में चली संदिग्धों की जांच के दौरान पुलिस को चोरी का एक वाहन भी मिला है।
 एसपी अमित कुमार ने देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सर्राफा बाजार, शहर सराय, गणेश देवरी, लोकेन्द्र टाकिज, डालूं मोदी बाजार, हाट रोड, दो बत्ती, रेल्वे स्टेशन, फव्वारा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में रात्रि गश्त पॉइंट्स को चेक किया। इस दौरान रात्रि गश्त पाईंटों पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने, थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखने, रात में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
 पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी के निर्देश पर बीती रात शहर सहित पूरे जिले में चेकिंग अभियान भी चलाया गया। रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों और संदिग्धों की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस को चोरी का एक वाहन भी मिला है।
 एसपी अमित कुमार ने त्यौहार की दृष्टिगत शहर सहित पूरे जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस फोर्स को गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने खासकर रात्रि गश्त में विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में अलग-अलग पॉइंट बनाकर वहां पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं। पूरे जिले में देर रात तक पॉइंट लगाकर संदिग्धों की चेकिंग के निर्देश भी जारी किए गए हैं।