इप्का के साथ आयुष ग्राम ने प्रीतमनगर में लगाया स्वास्थ्य शिविर,  188की जांच

इप्का के साथ आयुष ग्राम ने प्रीतमनगर में लगाया स्वास्थ्य शिविर,  188की जांच

रतलाम। जिले के ग्राम प्रीतम नगर में आयुष ग्राम द्वारा इप्का लेबोरेट्रीज लिमिटेड एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के साथ मिलकर नि:शुल्क शिविर  आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल सिसोदिया, विक्रम कोठारी (सीनियर मैनेजर), आनंदीलाल पाटीदार द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
शिविर में आए रोगियो की उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं हीमोग्लोबिन की जाँच कर आयुर्वेदिक ओषधि वितरित की गई। रोगियो को ऋतु आहार विहार संबंधित पेपम्लेट वितरित किए गए। आयुष विभाग द्वारा ओषधीय पोधो की जानकारी भी दी गई। 188 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य शिवर का लाभ लिया शिविर में सी.ए.एम.ओ डॉ जितसिंह बामनिया, कंपाउंडर कैलाश गोदार, दवासाज़ राकेश निनामा, योग प्रशिक्षक जीवन पंवार, योग सहायक पिंकी परिहार, पी.टी.एस. प्रदीप पंवार ने सेवाये दी। इप्का लेबोरेट्रीज लिमिटेड रतलाम एवं जिला अंधत्व निवारण समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। 67 रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 22 को ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। 7 रोगियों को ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती किया गया। उक्त शिविर सीएचओ आरती परमार, इप्का लेबोरेटरीज के विक्रम  कोठारी  एवं आनंदीलाल पाटीदार द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।