सर्किल जेल में हुआ झंडावंदन, कवि सम्मेलन के जरिए केदियों को पढ़ाया अच्छाई का पाठ

रतलाम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतलाम की सर्किल जेल में भी झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यहा देश भक्ति के गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। यहां झंडावंदन सर्किल जैल प्रभारी लक्ष्मणसिंह भदौरिया ने झंडावंदन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान जेल स्टाफ भी मौजूद था। इसके साथ ही यहां केदियों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया। इसके साथ ही यहा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें कवियो के द्वारा कविता के माध्यम से देश भक्ति की लो जलाई गई और केदियों को देशहित में कार्य करने और बुराई से दूर रहने की सलाह दी गई।