8 मई को 5 घंटे बंद रहेगा जावरा रोड अंडर ब्रिज, आवागमन होगा बाधित, जानिए वजह

8 मई को 5 घंटे बंद रहेगा जावरा रोड अंडर ब्रिज, आवागमन होगा बाधित, जानिए वजह

रतलाम। शहर के जावरा फाटक स्थित अंडरब्रिज पर लीकेज की समस्या के निराकरण के लिए 8 मई को इसे करीब 5 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा, इस दौरान यहां आवागमन बाधित रहेंगे। पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्‍डल के जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जंक्‍शन प्‍लेटफार्म क्रमांक 1/2 के पास स्थित जावरा अंडर ब्रिज का मरम्‍मत किया जाना प्रस्‍तावित है। जावरा रोड अंडर ब्रिज से लीकेज की समस्‍या को ठीक करने के लिए 08 मई, 2025 को इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लगभग पांच घंटे का ब्‍लॉक लिया गया है। मरम्‍मत कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण 08 मई, 2025 को प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 15.00 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता अन्‍य उपलब्‍ध मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।