रतलाम: बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ के तहत स्कूली बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी दी
रतलाम। शक्ति अभिनंदन अभियान व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस अंतर्गत सेक्टर सैलाना 2 के ग्राम ठिकरिया के माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा व कार्यक्रम की नोडल और सहायक संचालक कु अंकिता पंड्या के निर्देश व सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी रविंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन व सेक्टर पर्यवेक्षक फिरदोस खान की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के तहत स्कूल में बालक बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व गुड टच बेड टच की जानकारीदी गई। जिसमे कोमल फिल्म दिखाई गई, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जेंडर इक्वलिटी, शिक्षा, समानता पोषण आदि पर समझाईश दी गई। इसके साथ ही सामूहिक गोद भराई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका कुमारी किरण पाटीदार द्वारा भी बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गुड टच में बेड टच के बारे में समझाइश दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कपिल परमार,रविंद्र सिंह पवार, संगीता कारपेंटर, अविनाश खेरवार, श्रीमती वंदना पारगी सहित स्थानीय कार्यकर्ता जमुना पारगी , लीला आदि उपस्थित थे।