धार्मिक स्थान पर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, जिले में चोरी की 5 वारदातों का खुलासा, चोरी का सामान जब्त

धार्मिक स्थान पर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, जिले में चोरी की 5 वारदातों का खुलासा, चोरी का सामान जब्त

रतलाम। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने क्षेत्र के धार्मिक स्थानों पर चोरी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान जप्त किया है। आरोपियों से जिले के पांच धार्मिक स्थानों पर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है।
एसपी अमित कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोर गिरोह के मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को आईए जावरा अंतर्गत ग्राम रेवास स्थित अंबे माता मंदिर में बदमाशों ने चोरी की वारदात का अंजाम दिया था। बदमाश मंदिर से 2 किलो वजनी चांदी का मुकुट, चांदी का हार, चांदी के पाजेब, सोने के टॉप्स, सोने का हार और सोने की नाथ चोरी कर ले गए थे।
कुल 4 तोला सोना और 2 किलो से अधिक चांदी के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध का विवेचना में लिया था।

एसपी ने बनाई थी टीम
अंबे माता मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थान में चोरी की वारदातों को एसपी अमित कुमार ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मी के मार्गदर्शन एवं जावरा आईए थाना प्रभारी मुंनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। शंका के आधार पर
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। शंका के आधार पर पुलिस ने मंदसौर निवासी अशोक पिता कंवरलाल 48 साल, दीपक पिता कचरूलाल 32 साल और विकास पिता कचरूलाल 21 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने अंबे माता मंदिर सहित कुछ अन्य धार्मिक स्थान पर चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने मंदसौर में भी कुछ चोरी की वारदातें करना स्वीकार की है।
इन स्थानों पर चोरी की वारदातें कबूली

01. थाना औ. क्षेत्र. जावरा के अम्बेमाता मन्दिर से चोरी।
02. थाना पिपलौदा के जैन मन्दिर से चोरी।
03. थाना नामली के बालाजी मन्दिर से चोरी।
04. थाना बडावदा पर अम्बामाता मन्दिर से चोरी।
05. थाना बडावदा पर बाबा फरिद दरगाह से चोरी।


गिरफ्तार आरोपी
01. अशोक पिता कंवरलाल उम्र 48 साल निवासी ग्राम खुटी थाना नाहरगढ, जिला मन्दसौर।
02. दीपक उर्फ माधु पिता कचरुलाल उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर।
03. विकास पिता कचरुलाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर।

जप्त सामान
एक चाँदी का मुकुट, एक चाँदी का हार, एक जो चाँदी के पायजेब, एक जोड सोने के टाप्स, एक सोने का हार तथा एक सोने की नथ किमती अनुमानित 4,50,000 (चार लाख पचास हजार) रुपये

इनकी रही सराहनीय भुमिका
निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उनि. विजयसिह बामनिया, प्रआर. लक्ष्मीचंद पटेल, प्र. आर. दिलीप शर्मा, आर. महेन्द्र सिंह, आर. दिपराज, आर. अर्जुन चंदेल, आर. मनीष पाटीदार, आर. अभिजितसिंह तोमर व आर. विपुल भावसार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।