जिले में किसी भी गैंग को पनपने नही दिया जाएगा -कल साइकिल से आदिवासी अंचल में पहुंचे एसपी, जन चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी और सुरक्षा का वादा किया
रतलाम। एसपी अमित कुमार कल साइकिल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा भी उनके साथ रहे। एसपी ने अलग- अलग गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई का मौके पर भी निराकरण किया। पुलिस से संबंधित शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक को सजा भी दी।
एसपी अमित कुमार गुरुवार सुबह 8 बजे अचानक साइकिल से जिले के आदिवासी अंचल शिवगढ़ क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। एएसपी राकेश खाखा भी साथ में रहे।
एसपी अमित कुमार साइकिल पर भ्रमण के दौरान शिवगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रुके और पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से भी परिचित हुए। एसपी ने कांगसी, पाटली एवं कुछ अन्य गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। कुछ ग्रामीणों ने थाने पर की गई शिकायतों के निराकरण न होने की समस्याएं रखी। एसपी ने थाना प्रभारी को शिकायतों पर गंभीरता से तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कई शिकायतों का एसपी ने मौके पर ही निराकरण किया।
-युवाओं के गैंग बनाने पर एसपी सख्त
भ्रमण और जनचौपाल के दौरान एसपी अमित कुमार के सामने क्षेत्र में कुछ युवाओं द्वारा गैंग बनाकर सक्रिय होने की बात भी सामने आई। इस पर एसपी अमित कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की छूट नहीं दी जा सकती है। जिले में किसी भी गैंग को पनपने नहीं दिया जाएगा। सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस संबंध में पुलिस को जानकारी देने की बात भी कहीं।
-आरक्षक से लेकर टीआई तक को दी सजा
जन चौपाल में ग्रामीणों ने गश्त व्यवस्था में लापरवाही एवं पुलिस से संबंधित कुछ अन्य शिकायतें एसपी की समक्ष रखी। इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने एक कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को निंदा की सजा दी, वही एएसआई, एसआई और टीआई को 1-1 हजार रुपए की सजा दी।
-रोड सेफ्टी को भी जांचा
रतलाम से शिवगढ़ क्षेत्र में साइकिलिंग के दौरान जहां एसपी पूरी भौगोलिक परिस्थिति से परिचित हुए, वहीं उन्होंने क्षेत्र में रोड सेफ्टी की स्थिति को भी जांचा। क्षेत्र में तेज गति से डंपर चलते पाए जाने पर एसपी ने उनकी परमिट एवं अन्य सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश दिए। एसपी ने उन पॉइंट को भी देखा जहां दुर्घटना की संभावना है और सुधार हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए।