सड़क पर उत्पात मचाने वालों ने लगाए नारे: अपराध करना पाप है , पुलिस हमारी बाप है, जानिए क्या है मामला
रतलाम। रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत तीन दिन पूर्व दिलबहार चौराहे पर सरेराह पिता-पुत्र पर लाठियों से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार दोपहर पुलिस आरोपियों को तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंची। वहां से पैदल जुलूस के रुप में कोर्ट में पेश किया। तस्दीक के दौरान सभी बदमाश कान पकड़ और मुंह छिपाकर चल रहे थे।
बता दें कि 5 जून 2024 की देर रात जावरा फाटक निवासी रेलकर्मी कैलाश (52) पिता रामभरोसे बोरासी व बेटे राहुल बौरासी पर पर बदमाशों ने हमला किया था। कैलाश की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई। एफआईआर में बताया कि वह 6 जून 2024 की रात करीब 1 बजे घर से शीतल पेय खरीदने दिलबहार चौराहा गया था। यहां पर पहले से 8 से 10 बदमाश खड़े हुए थे। इस दौरान लड़कों ने कैलाश पर किसी बात को लेकर कमेंट किया। कैलाश द्वारा आपत्ति लेने पर बदमाशों ने उक्त स्थान पर पहले से छिपा रखे लोहे के पाइप और चाकू जैसी नुकिले हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए रेलवे ब्रीज से वह भागे तो शोर सुनकर उनका बेटा राहुल बौरासी मौके पर पहुंचा। राहुल पर भी बदमाशों ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पिता कैलाश और उसके बेटे राहुल बौरासी को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इंदौर ले गए हैं।
इन बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
हमला करने वाले चार आरोपियों आकाश पिता राजेश जैन निवासी उजाला पैलेस, हिमांशु पिता सतीश व्यास निवासी टीआईटी रोड, राकेश सिंगार पिता बहादुर निवासी बामनिया हाल मुकाम टीआईटी रोड व मोहम्मद काबीर पिता गुलाम मोहम्मद निवासी जावरा फाटक रतलाम को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों में से आकाश जैन पर पूर्व में हत्या समेत मारपीट के तीन मामले दर्ज है। पूरा घटनाकर्म सीसीटीव कैमरे में कैद हुआ था। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ था। रतलाम स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर गए थे।