प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन रैली में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब, आलोट में भाजपा कांग्रेस की जीत की राह नही आसान

प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन रैली में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब, आलोट में भाजपा कांग्रेस की जीत की राह नही आसान


आलोट। पूर्व सांसद कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के नामांकन रैली में गांव से लेकर शहर तक का कार्यकर्ताओं का सैलाब आलोट की सडक़ों पर आ गया। कल गुड्डू का जगह-जगह पुष्पमाला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जिससे चुनावी माहौल बना और चुनाव का रोमांच भी बढ़ गया। प्रस्तावक द्वारा उनका नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा करवाया गया एवं एक और फॉर्म उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जमा किया है। जिससे गुड्डू समर्थकों में अभी भी यह आस है कि कांग्रेस पार्टी अपना निर्णय बदलकर गुडडू को टिकट दे सकती है।
 कल गुडडू की नामांकन रैली के चलते आलोट में चुनावी माहौल देखते ही बना। नगर के बड़ोद नाके पर सुबह से ही वाहनों से कार्यकर्ता गांव गांव से आने लगे। गुड्डू का काफिला सफेद झंडा लेकर  रैली के रूप में दोपहर करीब 11.30बजे प्रारंभ हुआ और करीब 1.30 बजे विक्रम क्लब मैदान में पहुंचा। विक्रम क्लब मैदान में रैली आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई वहां पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भोजपुरी में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया। जिस पर जनसमूह ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।  

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस में एक परिवार को तीन-तीन, चार-चार टिकट दिए जाते हैं लेकिन जो टिकट का असली हकदार होता है उसका टिकट काट दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में सामंतवाद और राजा महाराजाओं के अधिकारों को समाप्त किया,
लेकिन लगता है कुछ नेता इस सामंतवाद को बनाए रखना चाहते है और इसीलिए मनमानी कर रहे है फिर चाहे पार्टी का नुकसान होता रहे। उन्होने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जूनी इंदौर में इनके खिलाफ पूर्व में इंदिरा गांधी के शासनकाल में ही प्रकरण दर्ज हुए थे जो आज भी रिकॉर्ड में है, यह सज्जन नहीं दुर्जन है। गुड्डू ने स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी पर तिखे हमले बोलते हुए कटाक्ष भी किया है और कहा कि ये क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए हैं। गुड्डू बोले पूर्व में जब मैं यहां संासद और विधायक था तब मंत्री मनोहर उंटवाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने क्षेत्र के विकास में हमेशा साथ दिया है। लेकिन पिछले विधायक ने क्षेत्र का भला नही किया।  उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी सुरजेवाला को लेकर कहा कि आपका काम सही रिपोर्ट देने का है, अभी भी वक्त है कांग्रेस में प्रदेश में अगर पार्टी सही निर्णय नहीं कर पाई तो त्रिशंकु विधानसभा बनेगी और निर्दलीय ही सरकार का फैसला करेंगे। नामांकन रैली में बड़ौदा, ताल, आलोट, खारवा कला सहित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-----------------