मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर प्रदेश की राजनीति में उबाल, शहर से लेंकर गांव तक में पुतला दहन, कांग्रेसियों ने जमकर कोसा भिखारी वाले बयान पर कांग्रेसियो ने फूंका मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला

मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर प्रदेश की राजनीति में उबाल, शहर से लेंकर गांव तक में पुतला दहन, कांग्रेसियों ने जमकर कोसा  भिखारी वाले बयान पर कांग्रेसियो ने फूंका मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला

रतलाम : प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा मांग-पत्र व ज्ञापन देने वाली आम जनता को भिखारी कहकर अपमानित करने पर शहर में ब्लाक कांग्रेस द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसजन की उपस्थिति में डालू मोदी बाजार चौराहा पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह अठाना, ब्लाक कांगेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रजनीकांत व्यास, इक्का बेलूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

मंत्री पटेल के भिखारी वाले बयान पर भडक़े कांग्रेसी, श्रोत्रिय बोले-यह जनता का अपमान
-कांगे्रस नेता ने कहा-जिन मतदाताओं ने भाजपाईयों को जिताया उन्ही का अपमान कर रहे है पटेल, कांग्रेस ये बर्दाश्त नही करेगी
जावरा। कांग्रेस नेता वरुण श्रोत्रिय ने भाजपा मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। श्रोत्रिय ने कहा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा अनेक नेता जहां एक और कांग्रेस के लिए अप शब्दों का उपयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिन मतदाताओं ने उनको सरकार में बिठाया और उन्हें बड़े-बड़े पदों से नवाजा आज वही मंत्री उन सभी मतदाताओं का खुलेआम अपमान कर रहे हैं जो निश्चित रूप से आम नागरिक का अपमान होकर आमजन के लिए बड़े शर्म की बात है। मतदाता यह सोचकर नेताओं को मत देता है कि उनके चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं के लिए उन नेताओं से निवेदन करते हुए अपने एवं अपने शहर तथा अपने मोहल्ले तथा अपने गांव की विभिन्न समस्याओं का समाधान संभव होगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि भाजपा शासन के मंत्री जब उन्हें मतदाताओं द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाता है तो वह उन मतदाताओं को भिखारी शब्दों का उपयोग कर अपमानित करते हैं। अभी कुछ रोज पूर्व ही भाजपा शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भी ऐसे शब्दों का उपयोग कर मतदाताओं का अपमान किया है। जो बेहद शर्मानाक हे प्रदेश के भाजपा के मुखिया कांग्रेस के लिए भी गलत गलत शब्दों का उपयोग कर आम कार्यकर्ताओं की एवं नेताओं की मजाक उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जो विधायक भाजपा सरकार के गलत कामों को उजागर करते हे उन्हें धमकाया जाता हे अभी हाल ही में गोहद के विधायक केशव देसाई द्वारा भी विधानसभा के बजट सत्र में एक निजी अस्पताल को लेकर सवाल पूछने पर धमकी दी गई है। जो लोक तंत्र का मजाक हे जो निश्चित रूप से बेहद शर्मनाक बात है कांग्रेस के नेता वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट ने भाजपा के उन तमाम नेताओं से मंत्रियों से यह निवेदन किया है कि वह अपनी जबान पर लगाम लगाते हुए आम जनता मतदाताओं एवं नागरिकों का अपमान करना बंद करें अन्यथा अब कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता चुप रहने वाले नहीं है कांग्रेस क्रमबद्ध आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में करने वाली है।


रतलाम। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री पहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा द्वारा  मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद यूसुफ कड़पा, वरिष्ठ नेता मोहन सैनी, जिला योजना समिति सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी, सभापति लोकेश विजवा,आसिफ कबाड़ी, पार्षद प्रतिनिधि अनीश कल्याणे, विनोद ओरा, आमीर खान, शौकत कुरेशी, हरीश निम्बे, मकसूद शाह, नईम भाटी गब्बर भाई, अली हुसैन, अब्दुल रहमान कालु भाई, एजाज भाई, सोनू खान आदि कांग्रेसी मौजूद रहे


आलोट में कांग्रेसियों ने मंत्री का पुतला जलाया, नारेबाजी की
आलोट। मप्र के ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता को भिखारी बताने वाले विवादित बयान से राजनीति में सरगर्मी छा गई है। मंत्री के बयान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सडक़ों पर उतर आई है। गुरुवार को संजय चौक चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस आलोट एवं शहर कांग्रेस के  नेतृत्व में विवादित बयान के खिलाफ मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया। घास से बने पुतले में कांग्रेसी आग लगाकर कुछ सेकेंड नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद पुलिस ने पानी डालकर पुतले को जलने से रोका। कांग्रेसियों ने नारेबाज़ी करते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम,रमेश पाठक, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर सिंह परिहार, वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद अशोक खींची, नागेश खारोल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम चौहान, आई टी सेल जिला अध्यक्ष कमल डांगी, जनपद सदस्य शंकर सिंह चौहान, राजु डाबी, पार्षद रशीद पठान, संजु भाटी, पदमा जैन, कालुराम परमार, चंद्रर बोडऩा, अनुपम अरोड़ा आदि उपस्थित थे।