रतलाम पुलिस का धरपकड अभियान:13 बदमाशों को पक?कर निकाला जुलूस; अब तक 61 को भेजा जेल

रतलाम पुलिस ने कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शहर के चारों थाना क्षेत्रों से 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को स्टेशन रोड थाने पर एकत्रित किया और वहां से पैदल जुलूस निकालते हुए जेल वाहन में बैठाकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। 10 जुलाई को की गई कार्रवाई में स्टेशन रोड थाने से 2, माणकचौक थाने से 3, औद्योगिक क्षेत्र और डीडी नगर थाना क्षेत्र से 4-4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अब तक 61 को भेजा जेल
पुलिस ने इस अभियान में अब तक कुल 61 बदमाशों को जेल भेजा है। 2 जुलाई को 22, 3 जुलाई को 26 और 10 जुलाई को 13 अपराधियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों द्वारा नई वारदातों की आशंका के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को लगातार ऐसे अपराधियों की जानकारी मिल रही है जिनके खिलाफ दो या अधिक मामले दर्ज हैं।