पुलिस ने 350 ग्राम गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया

रतलाम। जिले में मादक पदार्थ की तस्रकी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने 350 ग्राम गांजे के साथ के साथ दो लोगों को गिरफ् तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 4 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि पुनमचंद पारगी निवासी मथुरी ने उसके घर के पास एक प्लास्टिक की केन मे गांजा छुपा रखा है और अवैध रुप से उसे बेच रहा है। पुलिस ने बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पुनमचंद पिता कैलाश पारगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मथुरी रतलाम को पकडा और उसके कब्जे से अवैध 350 ग्राम गांजा किमती 4000 रूपये का मिला जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिससे उक्त गांजे के लाने के बारे में पुछताछ करते गोकुल पिता बाबु खदेड़ा निवासी ग्राम मोयापाड़ा बिरमावल रतलाम से लाना बताया। थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 433/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। दौराने विवेचना फरार आरोपी गोकुल की तलाश उसके घर पर करते मिला जिससे पुछताछ करते आरोपी पुनमचंद को 500 ग्राम गांजा 5,000 रूपये में बैचना बताया । जो आरोपी गोकुल पिता बाबु खदेड़ा निवासी ग्राम मोयापाड़ा बिरमावल रतलाम के कब्जे से नगदी 500 रूपये व मोबाईल वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।