एसपी के सीन रिक्रिएट से सुलझ गई बच्चों की मौत की गुत्थी -मां ने ही अपने बच्चों को टंकी में डालकर मौत की नींद सुलाया था, पिता ने राज छीपाते हुए दफनाया था-दोनो गिरफ्तार

एसपी के सीन रिक्रिएट से सुलझ गई बच्चों की मौत की गुत्थी -मां ने ही अपने बच्चों को टंकी में डालकर मौत की नींद सुलाया था, पिता ने राज छीपाते हुए दफनाया था-दोनो गिरफ्तार

रतलाम। शहर की मदीना कालोनी में चार दिन पहले दो बच्चों की पानी की टंकी में गिरकर हुई मौत आखिरकार हत्या का मामला निकला। और हत्या करने वाला  कोई और नही बल्कि बच्चों की मां ही निकली। बच्चों को संभालने में आ रही दिक्कत के चलते मां ने अपने ही बच्चों को मौत की नींद सुला दिया तो फिर पिता ने पत्नी के इस राज को छीपाने के लिए बच्चों को चूपचाप कब्रिस्तान में दफना दिया। लेकिन अपराध छीप नही पाया क्योंकि  किसी तरह पुलिस तक यह बात पहुंच गई और फिर जब एसपी ने खूद मामले को संदिग्ध मानते हुए घटनाक्रम का सीन रिक्रिएट किया और सबूत जुटवाए तो स्पष्ट हो गया कि बच्चों को मारा गया है। पुलिस ने इस मामले में मां और पिता दोनो को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है।
२० नवंबर को हुई बच्चों की मौत के मामले में कल एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। एसपी ने गुरुवार शाम को स्वयं घटना स्थल जाकर निरीक्षण किया था और घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी कराया था। एसपी श्री कुमार ने एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में माणक चौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया और एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल के नेतृत्व टीम गठित की थी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आए कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान पति आमिर अपने बच्चों को संभालने की बात पर सास और पति से सहयोग नहीं मिलने से नाराज थी। घटना के दिन भी मोहल्ले में गमी होने से सास और पति जब जाने लगे तो बच्चों की मां मुस्कान ने कहा कि मैं अकेले इन बच्चों को नहीं संभाल पाऊंगी। इसके बाद भी यह दोनों चले गए। बच्चों को संभालने से नाराज होकर मुस्कान ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में जो जानकारी मिली उसमें पता चला कि एक बच्चा जमीन पर लेटा हुआ था और दूसरा झूले में था। मां ने पहले एक बच्चे को पानी से भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दूसरे बच्चे को भी टंकी में डाल दिया। घटना के बाद मुस्कान ने पति आमिर को फोन लगाकर दोनों बच्चों के घर में नहीं होने की जानकारी दी। पति अमीर कुरैशी अपने एक दोस्त के साथ घर आया और बच्चों को ढूंढा। बाद में पति ने पानी की टंकी से बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक वह मर चुके थे। आमिर दोनों बच्चों को लेकर  शैरानीपुर स्थित सुसराल गया और वहीं कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चों की मां मुस्कान पति अमीर कुरैशी 25 वर्ष के खिलाफ हत्या और पिता आमीर कुरैशी 30 वर्ष के खिलाफ साक्ष्य छुपाने का प्रकरण दर्ज किया है।

एक और बच्चे की मौत के मामले की भी जांच होगी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह जानकारी भी मिली है कि पूर्व में भी आरोपियों के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। उक्त मामले की जांच भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस दंपत्ति को दो बेटिया हुई जिन्हे मारने की कोशिश की गई और इसमें से एक बच गई जबकि एक की मौत हो गई।

यह है मामला
घटना मदीना कॉलोनी क्षेत्र में 20 नवंबर बुधवार दोपहर 3 बजे की है। बच्चों के पिता अमीर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके चार माह के दो जुड़वा बच्चे थे। एक लडक़ी और एक लडक़ा। बुधवार दिन में जब उनकी पत्नी बच्चों को लेकर धुप में पानी के ड्रम के पास खड़ी थी तभी एक बच्चा पानी के ड्रम में गिर गया। पत्नी जब उसे निकालने गई तो दूसरा बच्चा भी टंकी में गिर गया। यह देखकर पत्नी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने पति आमिर को पूरा घटनाक्रम बताया?। उसके बाद जब पति घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चों के शव को दफना दिया था। गुरुवार सुबह पुलिस ने बच्चों के शव को निकालकर  पीएम के लिए भी भेजा था, जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले को सुलझाने में एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड, उप निरीक्षक दीपक डामोर, प्रवीण वास्कले, एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मीना राठौर, अमित त्यागी, अमीर चंद, कैलाश परमार, हेमलता पुरोहित, मेघा राणा, वर्षा केथवास, संदीप शर्मा, हरिओम आकोदिया आदि की सराहनी भूमिका रही।