बदमाशों ने बीच सडक़ों पर पकड़े कान, घटनास्थल पर भी घुमाया,मामला देर रात दरवाजा तोड़ पुजारी पर हमले का : दहशत में पूरा परिवार, मुख्य आरोपी सहित साथी का निकाला जुलूस

बदमाशों ने बीच सडक़ों पर पकड़े कान, घटनास्थल पर भी घुमाया,मामला देर रात दरवाजा तोड़ पुजारी पर हमले का : दहशत में पूरा परिवार, मुख्य आरोपी सहित साथी का निकाला जुलूस

रतलाम।  मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर आधी रात को दहशतगर्दों द्वारा एक पुजारी के मकान का दरवाजा तोडक़र चाकुओं से गोदने वाला बदमाश भय्यू उर्फ यश (20) पिता मधुसूदन देशमुख मराठा निवासी भंडारी गली और रेहान (19) पिता जब्बार खान निवासी जूनी कलालसेरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान मौजूद करीब 8 आरोपी थे, शेष 6 आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। गिरफ्तार दोनों हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का गुरुवार को थाने से पुलिस घटनास्थल तक जुलूस निकाल लेकर पहुंची। हिस्ट्रीशीटर दहशतगर्दों की उक्त वारदात से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है और पीडि़त परिवार डरा हुआ है।

मेहताजी का वास क्षेत्र स्थित श्री जैन श्वेतांबर कबीर साहब मंदिर में अवधेश त्रिवेदी (46) पूजा-पाठ करते हैं। ये मंदिर के पीछे स्थित बीचलावास गली में घर में रहते हैं। सोमवार रात करीब 12.24 पर हिस्ट्रीशीटर गुंड़ा भय्यू उर्फ यश मराठा अपने 8 साथियों के साथ उनके घर में बलपूर्वक दरवाजा तोडक़र घुसा था। हिस्ट्रीशीटर गुंडे ने जब पुजारी की बेटी का नाम लेकर पुकारा तो वह समझ गए कि यह बदमाश भय्यू है। बदमाशों ने पहले घर में जमकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद त्रिवेदी सहित उनकी बुजुर्ग मां के साथ जमकर लात-घुसों से मारपीट की। मां के चेहरे पर भी काफी चोट के निशान हैं। सहमी पत्नी 14 वर्ष के लडक़े को अंदर कमरे में लेकर भागती है और उसे दरवाजे के पीछे बंद कर देती है। बच्चा जोर-जोर से चिखता और पुकारता है और बदमाशों का देर रात घर में आतंक बरपा खिडक़ी में से झांककर देखता रहता है। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश भय्यू मराठा चाकू निकालकर पुजारी अवधेश पर हमला कर उन्हें गोद देता है। स्टेशन रोड पुलिस अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ के आधार पर शेष फरार आरोपियों की तलाश की जाएगी।