रेल कर्मचारियों की  समस्याओं को लेकर मजदूर संघ का प्रतिनिधि मिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

रेल कर्मचारियों की  समस्याओं को लेकर  मजदूर संघ का प्रतिनिधि मिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

रतलाम। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम के मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी  के नेतृत्व में  रेल मंडल अस्पताल रतलाम व कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  सिम्मी गुप्ता से  मिला सौहार्द पूर्ण माहोल में हुई चर्चा
 में कर्मचारियों के पुराने रोस्टर की मांग की गई, स्टाफ की सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था ,  ड्रेसर से ड्रेसर का ही काम करवाने, डीजल  शेड में नियमित रूप से ड्रेसर की व्यवस्था करवाने, कैजुअल्टी में नाइट ड्यूटी में एच ए की ड्यूटी लगाने की मांग की गई ,अस्पताल में वार्ड इचांर्ज की ड्यूटी टाइम पहले की तरह 7 से 3:00 p.m. करने की मांग की गई तथा एलपी की दवाइयां उचित समय पर उपलब्ध करवाने की मांग की गई।सौहार्द पूर्ण माहोल में हुई बैठक में  अस्पताल अधीक्षक  ने समस्याओं के उचित निराकरण का आश्वासन दिया।
 प्रतिनिधि मंडल में  अध्यक्ष के साथ ही मंडल उपाध्यक्ष  अतुल राठौर सहायक मंडल सचिव गौरव दुबे शाखा सचिव  वापी चौधरी शाखा अध्यक्ष विशाल गुप्ता सईद मोहम्मद विष्णु यादव कुलदीप मीणा विनीता डामोर अमरचंद शर्मा हिम्मत शर्मा हितेंद्र विकास राठौड़ आदि उपस्थित थे।
अंत में वेस्टर्न रेलवे , मजदूर संघ के पदाधिकारीयो द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हेतु अस्पताल कर्मचारियों द्वारा आपका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ जिंदाबादअभिलाष  नागर जिंदाबाद प्रताप गिरी  जिंदाबाद के नारे लगा हर्ष व्यक्त किया।