तीन प्रतिद्वंदियों को जितने वोट मिले उससे ज्यादा लाकर अध्यक्ष बने राकेश शर्मा, अभिभाषक संघ चुनाव में देर रात परिणाम आए, सचिव बने चेतन केलवा को भी मिला अच्छा समर्थन

तीन प्रतिद्वंदियों को जितने वोट मिले उससे ज्यादा लाकर अध्यक्ष बने राकेश शर्मा, अभिभाषक संघ चुनाव में देर रात परिणाम आए, सचिव बने चेतन केलवा को भी मिला अच्छा समर्थन
रतलाम। अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर पिछले काफी दिनों से चली उठा पटक और चर्चाए आखिर कल मतगणना के साथ ही पूर्ण विराम आ गई। मतगणना जब हुई तो उसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश शर्मा को जो वोट मिले वह वोट उनके बाकी प्रतिद्वंदियों के वोट मिलाकर भी ज्यादा रहे। अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार तो मात्र २५ वोट पर ही सिमट गए। जहां तक सचिव पद की बात रही तो उसमें भी चेतन केलवा को अच्छा समर्थन मिला।
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश शर्मा ने 181 मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। उन्हे 338 वोट मिले। जबकि  मतगणना के दौरान राकेश शर्मा शुरू से ही बढत बनाए हुए रहे। 
शनिवार को जिला अभिभाषक संघ चुनाव का मतदान हुआ था। रविवार को रात तक मतगणना चलती रही। इसमें अध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की।दूसरे नंबर पर 157 वोट लाकर पूर्व अध्यक्ष दशरथ पाटीदार और तीसरे नंबर पर 145 वोट के साथ पूर्व अध्यक्ष सुनील लाखोटिया रहे। विमलछिपानी को मात्र 25 वोट मिले। 
सचिव पद चेतन केलवा 246 वोट प्राप्त कर विजय हुए। उनके प्रतिद्वंदी हेमंत शर्मा 210 वोट के साथ दूसरे नंबर और तेज कुमार चौधरी 201 बोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
उपाध्यक्ष पद पर  सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पंवार, पुस्तकालय सचिव राजेता वासनवाल चुने गए। सह सचिव पद के लिए विकास सोनी को 219 तो वीरेंद्र कुलकर्णी को 217 वोट मिले। महज 2 वोट का अंतर सहने से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को इनके वोटों की फिर से गिनती करने की घोषणा की। इसके बाद ही सह सचिव पद के विजेता की घोषणा की जाएगी। देर शाम को अभिभाषक शिव परमार का निधन होने पर मतगणना कुछ देर के लिए रोक दी गई। उन्हें मौन श्रद्धांजलि देने के बाद फिर से मतगणना शुरू हुई।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रीना चौहान, दिव्या शर्मा, भूपेंद्रसिंह पंवार, सोमेश वर्मा, अनिल वर्मा, सतीश वर्मा, यशपाल कैथवास, आनंद बैरागी, कमलेश भंडारी चुने गए।