सैलाना जनपद की नई सीईओ का स्वागत किया, पंचायत सचिवों ने स्मृति चिन्ह किया

सैलाना जनपद की नई सीईओ का स्वागत किया, पंचायत सचिवों ने स्मृति चिन्ह किया

रतलाम जिले की सैलाना जनपद सभागृह में हाल ही में सैलाना जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ हुई रिया गिरा एवं जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा ने ग्राम पंचायत के सचिवों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सिलसिलेवार ग्राम पंचायत के कार्यों की समीक्षा की गई। एवं सभी सचिवों को अपने काम में ओर तेजी लाने का आदेश दिया गया।

शनिवार को दोपहर बाद बैठक में अधिकारी द्वय ने ई- केवाईसी, आवास की केवाईसी, पंचायत के समस्त निर्माण व अन्य निर्माण कार्य, मनरेगा सहित सभी विभागीय कार्यों की बारीकी से समीक्षा की वह स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं होगी। हर सचिव को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से तल्लीनता से निभानी होगी। जनहित के किसी भी कार्य में लेतलाली नहीं चलेगी।

चूकि जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा एवं सैलाना जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिया गिरा की यह सैलाना में पहली बैठक थी। इसलिए शिष्टाचार वश सभी सचिवों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर व पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन भी किया।