रतलाम से जावरा आ रही बस हसनपालिया के पास पलटी, शुक्र है किसी की जान नही गई

रतलाम से जावरा आ रही बस हसनपालिया के पास पलटी, शुक्र है किसी की जान नही गई

-सुबह-सुबह हुआ हादसा, बस में नही थी ज्यादा सवारिया, वरना जनहानि हो जाती, हादसे में बस के पिछले पहिये बाहर निकल आए
जावरा। आज सुबह रतलाम से जावरा की ओर आ रही एक बस फोरलेन पर हसनपालिया के समीप हादसे का शिकार हुई लेकिन शुक्र है इसमें कोई जनहानि नही हुई। दूर्घटना में बस पलटी खा गई और पहिये भी निकलकर बाहर आ गए लेकिन बस में यात्रियों की संख्या कम थी और स्पीड भी कम इसलिए हल्की  फुल्की चोटे भी यात्रियों को आई। घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे रतलाम से जावरा के लिए निकली हीना बस क्रमांक एमपी 43 पी 0364 हसनपालिया बायपास पर पहुंची तभी अचानक से बस पलटी खा गई, और डिवाईडर पर जा गिरी। हादसे में बस के पिछले पहिये भी निकलकर बाहर आ गए तो वहीं फोरलेन पर गुजर रहे वाहन और लोग रुके तथा मदद के लिए दौड़े। बस के पलटने से बस में सवार यात्रियों को हल्की फुल्की चोंट जरुर आई है, लेकिन किसी प्रकार की कोई बड़ी जनहानि या गंभीर चोंट नहीं आई। हादसे में बस चालक और क्लिनर भी सुरक्षित बचे। इस सडक़ हादसे में केवल बस क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद दुसरी बस से जावरा पहुंचे यात्रियों ने बताया कि बस अचानक से कैसे पलटी खा गई इसकी जानकारी नहीं है। हालाकि सुबह-सुबह का समय था तो बस में ज्यादा सवारियां भी नहीं थी, यही हादसा यदि दोपहर में होता तो बस में ज्यादा सवारियों के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।