शहीद चंपालाल मालवीय के गांव घटला के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीएम आवास का लाभ पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा आदर्श गांव भी रह गई अधूरी 8 सालों से प्रधानमंत्री आवास के लिए तरस रहे, हितग्राही

रतलाम। प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम स्वीकृत नही होने से परेशान ग्रामीण घंटो जिला पंचायत के बाहर गेट बंद कर धरने पर बैठे थे। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर ग्राम पंचायत घटला जो कि शहीद चम्पालाल मालवीय का गांव है और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ईसे आदर्श गांव बनाने की घोषणा की थी। मगर अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस गांव को अभी तक ना तो आदर्श गांव बनाया गया ओर ना ही इस गांव के लोगों को आवास योजना का लाभ मिला। जिसके कारण सैकड़ों लोग अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना को तरस रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा केवल एक घोषणा बन कर रह गई है। आज तक शहीद चम्पालाल मालवीय का गांव घटला आदर्श गांव नही बन सका है । ग्राम पंचायत आज तक आदर्श गांव तो ठीक विगत 8 सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना में एक भी हितग्राही को लाभ तक नहीं दे पाई। जिससे आक्रोशित गग्राम पंचायत घटना बटुनी डिजल शेड के ग्रामीण जिला पंचायत के बाहर अपनी म़ाग को लेकर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी आए और उलटा हमारे ऊपर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व कार्रवाई करने की धमकी देकर चलें गये।
मगर ग्रामीण धरने पर है बेठे रहे। सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस भी आई और प्रदर्शन करने वालों को समझाया। कुछ देर बाद अतिरिक सीईओ निर्देशक शर्मा आवेदन लेने पहुंचे जहा बहस फिर शुरू हो गई। उन्होंने आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण अपने गांव लोट गयें ।