शहर को छोड़ ग्रामीण क्षेत्र और अन्य विधानसभा  में मतदान की स्पीड बड़ी -दोपहर 1 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ, बच्चे बुजुर्ग भी पहुंचे मतदान करने

शहर को छोड़ ग्रामीण क्षेत्र और अन्य विधानसभा  में मतदान की स्पीड बड़ी   -दोपहर 1 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ, बच्चे बुजुर्ग भी पहुंचे मतदान करने

रतलाम। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत 52% तक पहुंच गया। यहां पर शहर से ज्यादा ग्रामीण और अन्य विधानसभा में मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा। इसके साथ ही जिले की पांच विधानसभा में 40 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिन्होंने बारी-बारी से मतदान भी किया।उल्लेखनीय  है कि मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने जितनी मेहनत की और उम्मीदवारों ने जितनी मनुहार उससे ज्यादा असर मतदाताओं में मतदान के उपयोग को लेकर उत्साह का रहा। विभिन्न उम्मीदवारों के किस्मत का बटन दबाने शहर से लेकर गांव तक मतदाता उत्साह के साथ पहुंचे और इसमें कोई अपने छोटे बच्चे को गोद में उठाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचा तो कोई अपना पहला वोट डालने के उत्साह में अल सुबह ही मतदान केन्द्र तक दौड़ा चला आया। हालांकि शहर में मतदान को लेकर सुबह-सुबह कम उत्साह रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा उत्साह मतदान के लिए दिखा।


बॉाक्स
-40 से अधिक उम्मीदवारों की  किस्मत का बटन दबाने पहुंच रहे दस लाख मतदाता
जिले की पांच विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है और इस दौरान 40 से अधिक उम्मीदवारों की कीस्मत का बटन दस लाख से अधिक मतदाता दबाने जा रहे है। सबसे अधिक मतदाता जावरा विधानसभा क्षेत्र में है और यहा चुनाव प्रचार भी रौचक हुआ जिससे अधिक मतदान होना तय माना जा रहा है और देर शाम तक कई मतदान केन्द्रों पर लाइन लग सकती है। जावरा विधानसभा में 2 लाख 37 हजार 420 मतदाता है। दूसरे नंबर पर आलोट है जहा 2 लाख 22 हजार 88 मतदाता है और त्रिकोणीय मुकाबला यहा हो रहा है। इसके बाद रतलाम शहर में दो लाख 16 हजार 346 मतदाता, रतलाम ग्रामीण में 2 लाख 13 हजार 166 मतदाता और सैलाना में 2 लाख 10 हजार 101 मतदाता उम्मीदवारों की कीस्मत का बटन दबा रहे है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि शहरी क्षेत्र से ’यादा ग्रामीण क्षेत्र में मतदान होगा और आंकड़ा पिछला रिकार्ड तोड़ सकता है।

उम्मीदवारों ने भी मतदान किया


विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार ने भी मतदान किया यहां पर शहर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर परिवार के साथ मतदान किया। इस अवसर पर उनके साथ माताजी श्रीमती तेजकुंवरबाई काश्यप, पत्नी श्रीमाती नीता काश्यप एवं पुत्र सिद्धार्थ काश्यप ने भी मतदान किया। ईसके साथ ही पारस कलेचा ने अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया।