निवेश क्षेत्र से रतलाम का नाम पूरे देश में होगा - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,सामाजिक, व्यापारिक एवं प्रबुद्धजन का दीप मिलन समारोह आयोजित

निवेश क्षेत्र से रतलाम का नाम पूरे देश में होगा - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,सामाजिक, व्यापारिक एवं प्रबुद्धजन का दीप मिलन समारोह आयोजित

रतलाम। दीपोत्सव पर्व पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने सामाजिक, व्यापारिक एवं प्रबुद्धजन का दीप मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें उन्होने कहा कि रतलाम के समीप विकसित होने वाले निवेश क्षेत्र के लिए कई बड़ी कंपनियों के प्रस्ताव आना शुरू हो गए है। इसके विकास के लिए 340 करोड़ का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। आगामी फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एटलेन एक्सप्रेस वे का लाभ लेते हुए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। निवेश क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
मंत्री श्री काश्यप ने निवेश क्षेत्र का आशय समझकर रतलाम के युवाओं से आगे आने का आव्हान करते हुए कहा कि इसमें 400 से 450 प्लाट लघु उद्योगों के लिए रहेंगे। उद्योगों में रोजगार हेतु स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में फरवरी में होने वाली भोपाल की समिट में जब इसका प्रेजेंटेशन देंगे, तो यह मालवा-निमाड़ और प्रदेश ही नहीं पूरे देश में इसका नाम होगा। विकास के लिए नर्मदा का पानी रतलाम लाने के लिए भी हम कृत संकल्पित है।
श्री काश्यप ने कहा कि खेती-सिंचाई के साथ औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास हो रहे है। सरकार ने हर संभाग में इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव किया है, जिसमें निवेश के कई प्रस्ताव आए है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में जो माहौल प्रदेश में बना है, उसे पूरा देश गंभीरता से देख रहा है। मंत्री श्री काश्यप ने शहरवासियों से वोकल फॉर लोकल का भाव रखने का आव्हान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति स्थानीय बाजार जाकर सामान खरीदें। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलता है। गांव, शहर, प्रदेश और देश के लिए सोचना ही राष्ट्रवाद है।
उन्होंने कहा कि नव वर्ष में रतलाम विकास की नई गाथाएं लिखेगा, इसके लिए आधारभूत संरचनाएं तैयार हो गई है। विकास की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र में कनेरी डैम से पानी की व्यवस्था होगी। रिंग रोड बनने से 40 किमी का नया क्षेत्र खुल चुका है। जिला चिकित्सालय का भवन जल्द तैयार होगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना चरण-2 में करीब 1200 परिवारों को पक्के मकान देकर रतलाम को झुग्गी मुक्त बनाएंगे। रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल ने नवाचार कर पूरे विश्व में शहर का नाम किया है। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरिया, गोल्ड कॉम्प्लैक्स का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। साड़ी कॉम्प्लेक्स एवं एयरपोर्ट के लिए भूमि चिन्हित कर दी गई है। खेलों के विकास के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से बड़े खेल सेंटर की मांग की है। रतलाम को कुपोषण मुक्त बनाकर इसमें भी शहर को नंबर एक बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम के महालक्ष्मी जी के मंदिर में दर्शन के लिए मंगलवार को आ रहे है। उनके माध्यम से भी रतलाम के साथ पूरे प्रदेश में धन-धान्य बढ़े यही कामना रहेगी।


सवा दो साल में श्री काश्यप के मार्गदर्शन में 300 करोड़ के विकास कार्य

दीप मिलन समारोह में जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप की सोच थी कि रतलाम नगर से महानगर बने। यह सपना अब साकार हो रहा है। ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने कहा कि शहर और ग्रामीण का चोली दामन का साथ है। श्री काश्यप का साथ ऐसे ही मिलता रहे तो ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिल सकेगी। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि सवा दो साल में श्री काश्यप के मार्गदर्शन में करीब 300 करोड़ के विकास कार्य नगर निगम के माध्यम से नगर में चल रहे है। स्वच्छता में रतलाम को नंबर वन बनाने का जो सपना है, उसे पूरा करने के लिए सबका साथ जरूरी है। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पूरा प्रदेश एवं नगर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री काश्यप ने शहर के सर्वागीण विकास का बुनियादी ढांचा तैयार कर दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप का विधायक का दो बार का कार्यकाल सबने देखा है। इसमें नया रतलाम बना है। समारोह का संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया। आभार सिद्धार्थ काश्यप ने माना। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व महापौर आशा मौर्य, वरिष्ठ नेता खुर्शीद अनवर, प्रमोद गुगलिया सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारीगण, बोहरा समाज से आमिल साहब, ब्रह्माकुमारी बहने और समस्त समाजजन तथा संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।