गणेश गुर्जर बने कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष
नामली। नगर के पूर्व केसरी गणेश गुर्जर पहलवान को इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव अर्जुन यादव व प्रदेश अध्यक्ष कपिल मलैया के अनुमोदन पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत पहलवान की सहमति से रतलाम जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया ।
गुर्जर पहलवान की नियुक्ति पर उनके मित्रो, परिवारजनों व जिले के पहलवानों द्वारा आतिशबाजी की गई व स्वागत कर मिठाई वितरित की गई ।