गणेश गुर्जर बने कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष

गणेश गुर्जर बने कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष

नामली। नगर के पूर्व केसरी गणेश गुर्जर पहलवान को इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव अर्जुन यादव व प्रदेश अध्यक्ष कपिल मलैया के अनुमोदन पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत पहलवान की सहमति से रतलाम जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया ।
 गुर्जर पहलवान की नियुक्ति पर उनके मित्रो, परिवारजनों व जिले के पहलवानों द्वारा आतिशबाजी की गई व स्वागत कर मिठाई वितरित की गई ।