अमन और शांति के पैगाम के साथ शहर सहित जिले में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत, देश की सलामती की दुआ कर बांटी मिठाई, कई जगह हुए लंगर

अमन और शांति के पैगाम के साथ शहर सहित जिले में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत, देश की सलामती की दुआ कर बांटी मिठाई, कई जगह हुए लंगर

रतलाम। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर त्यौहार मनाया।
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में शहर काजी एहमद अली, सीरत कमेटी के नासीर कुरैशी सहित कई समाजजन उपस्थित थे। जुलूस का जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मुस्लिम समाज के लोगों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा हाथों मेेंं बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, देश में अमन शांंति, पानी बचाओं, जल बचाओं, पौधे लगाने, साफ सफाई रखने और वतन से मोहब्बत की तख्तिया लेकर एकता का संदेश दिया। जुलूस के बाद मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लंगर का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों लंगर खाया। जुलूस को लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। जूलूस के साथ पुलिस बल भी चल रहा था। इसके साथ ही ड्रोन और केमरो के माध्यम से भी जुलूस पर निगरानी की जा रही थी।

-इस बार इन मार्गो से निकला जुलूस
सीरत कमेटी के बैनर तले ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस आबकारी चौराहा से प्रारम्भ होकर शहर सराय, अणडा गली, नाहरपुरा तिराहा, गोविन्द पान वाला, आरोग्यम हॉस्पिटल, नगर निगम, हाथीखाना, मोचीपुरा, हाकिमवाडा, शैरानीपुरा, जमातखाना, आन्नद काँलोनी, काँन्वेन्ट तिराहा, कोर्ट तिराहा, स्टेशन रोड, दो बत्ती, न्युरोड, लोकेन्द्र टाँकिज होते हुए पुन: शहर सराय पहुंचा जहां इसका समापन हुआ। जुलुस निकलने के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन भी तैयार किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने भी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी, प्रमुख चौराहों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस पूरे समय तैनात थी। पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन सहित अनेक कैमरों की मदद से पूरे जुलूस पर निगाहे जमा रखी थी।

अली ग्रुप सहित कई सामाजिक संगठनों ने तकसीम किया तबर्रुक 
इद मिलादुन्नबी के मौके पर निकले जुलूस में शामिल लोगों के लिए कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने अपने स्तर पर लंगर और तबर्रुक बाटा। जिसमें गुलाब जामुन, मिठाई, बिरयानी, शरबत, लडडू, पीने का पानी, कोल्ड्रिंक्स, ज्यूस, दूध शामिल था। दो बत्ती पर अली गु्रप द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत, दूध, फ्रूटी सहित खाने की कई वस्तुए बांटी गई। इस दौरान  गु्रप के सैयद वुसत जैदी, नदीप मिर्जा, मुबारिक आरआर खान, फैयाज मंसूरी , 
फिरोज कबाड़ी, इलियास खिलजी, इमरान मोयल, अनीस, तोसीफ, अब्दुल मामू, महेन्द्र कटारिया, यास्मीन शैरानी, सैय्यद सरवत, शोएब दादावाला, जोएब आरिफ, समद खान, सुनील महावर,अल्फेज, मोहसीन, केफ खान, बबलु मेव, विजय खदेड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।