शहर की सड़कों पर बिखरी आदिवासी संस्कृति, पारम्परिक बेशभुषा में निकले लोग
विश्व आदिवासी दिवस पर समाजजनों ने एकता के साथ निकाली रैली, जगह जगह हुआ स्वागत
रतलाम। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रतलाम की सडक़ों पर आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान शहर की सडक़ों पर आदिवासी संस्कृति बिखरी हुई नजर आई। आकर्षक वेशभूषा में कतारबद्ध और ढोल की थाप पर नाच गाना करते हुए युवक-युवतियां, महिलाएं और पुरुष एक ही ताल पर लहराते हुए कभी हाथ उठाकर अभिवादन करते चल रहे थे तो वहीं हजारों लोगों की झूमती, थिरकती रैली लाउडस्पीकर पर बजते आदिवासी लोकगीतों पर नाच रहे थे। आदिवासी समाज की संस्कृति और आकर्षक वेशभूषा को देखने के लिए रुके शहरवासी भी थिरकने पर मजबूर हो गए। और जमकर आदिवासी गीतों पर नृत्य किया और अपनी संस्कृति की खुशबु शहर में बिखेरते चले। वहीं इस रैली का जगह-जगह पुष्प और गुलाल से स्वागत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर शहर में निकली रैली में आदिवासियों ने एकता का परिचय देते हुए कतारबद्ध रैली निकाली और उत्साह के साथ आदिवासी दिवस मनाया। आदिवासी विकास परिषद् सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों के बेनर तले विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल रैली का आयोजन किया गया।
आदिवासी अपने परंपरागत संगीत की थाप पर आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करते हुए शामिल हुए। पूरे शहर में बिना थके समाजजन लोकगीतों पर नाचते और खुश रहने और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देते बढते रहे। शहर के बाजना बस स्टैण्ड पर एकत्र होकर आदिवासी समाज के हजारों लोग रैली के रुप में निकले। रैली यहां से शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई नाहरपुरा, कालेज रोड, नगर निगम, बालाजी मंदिर रोड, छत्रीपुल पहुंची। यहां से रैली पोलोग्राउण्ड गई जहां रैली का समापन हुआ और यहां पर सभा आयोजित की गई। रैली में अखिल भारतीय आदिवासी एकता परिषद, अखिल भारतीय भील समाज, वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा, आदिवासी युवा महाशक्ति, आदिवासी छात्र संगठन, शबरी सेवा संस्थान, शबरी धामआश्रम, शबरी संदेश, अजाक्स संगठन संस्था आदि दर्जनों संगठनों और समूहों ने सामूहिक रूप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयस संरक्षक अभय ओहरी, सूरतलाल डामर, आरसी भगोरा, लक्ष्मण डिण्डोर, राजीव देवदा, डॉ.अनवर, विजय खदेड़ा, आदि सहित बडी संख्या में आदिवासी समाजजन उपस्थित थे।
-भाजपा ने पुष्पवर्षा कर किया जुलूस का स्वागत
विश्व आदिवासी दिवस पर समाजजनों द्वारा निकाले गए जुलूस का भारतीय जनता पार्टी ने भव्य स्वागत कर समाजजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पार्टी ने श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर के समीक्ष स्वागत मंच बनाकर समाजजनों पर पुष्प वर्षा की। जुलूस के स्वागत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह मंत्री राकेश नागर, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सह प्रभारी निलेश बाफना, भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णा सोनी, विनोद यादव, नीलेश गांधी सहित पार्टी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।