अनंत चतुर्दशी पर जवाहर व्यायामशाला के पहलवान दिखाएंगे करतब
इस बार अनंत चतुर्दशी की झांकियों में चंद्रयान, रामसेतु और अयोध्या का श्रीराम मंदिर रहेगा आकर्षण
-शहर की विभिन्न व्यायामशाला के करीब दस हजार कलाकार करतब दिखाएंगे, तैयारियां लगभग पूरी
रतलाम। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर इस बार निकलने वाली झांकियों में चंद्रयान, रामसेतु निर्माण और अयोध्या के श्रीराम मंदिर समेत विभिन्न झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहेगी। झांकियों के अलावा शहर की विभिन्न व्यायामशाला के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और करतब दिखाएंगे।
रतलाम शहर में अनंद चतुर्दशी के अवसर पर एक से बढकर एक झांकिया निकाली जाती है तो वहीं विभिन्न अखाडों द्वारा करतब दिखाकर कलाकारों एवं पहलवानों की कला प्रदर्शित की जाती है। इस बार भी अनंत चतुर्दशी को लेकर उत्साह है और त्यौहार के तहत शहर में झांकियों व अखाड़ों के चल समारोह का इंतजाम हो रहा है। इस बार निकलने वाली झांकियों में चंद्रयान-३ अयोध्या का श्रीराम मंदिर, रामसेतु निर्माण, द्रोपदी का चिरहरण, भगवान श्रीकृष्ण की लीला, रावण की सभा अंगद के पैर का दृश्य आदि खास रहेगा। झांकियों को अंतिम रुप दे दिया गया है और इसके साथ ही अब झांकिया निकलने के इंतजार में है। अनंत चतुर्दशी के इस आयोजन को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए है।
-जवाहर व्यायामशाला के 3 हजार पहलवान अपनी शस्त्र कला बताएंगे
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जवाहर व्यायाम शाला द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। जोश और उत्साह से निकलने वाले भव्य चल समारोह में लगभग 3 हजार पहलवान अपनी शस्त्र कला का प्रदर्शन करेंगे। व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत ने बताया कि हजारों टिमटिमाते हुए विद्युत बल्बों से सजी दूधिया रोशनी से जगमगाती भव्य ऐतिहासिक झाकिया परंपरा अनुसार नगर की प्रतिष्ठित जवाहर व्यायाम शाला, अंबर परिवार द्वारा निकाली जाएगी।
सचिव श्री रावत ने बताया कि आज से लगभग 35 वर्ष पूर्व रतलाम नगर की जीवन रेखा सज्जन मिल बंद हो गई थी, तब मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। धार्मिक उत्सव भी इससे प्रभावित हो गए थे। ऐसे में हजारों युवा पहलवानों के आदर्श, गरीबों के मददगार जवाहर व्यायाम शाला के संस्थापक स्वर्गीय नारायण पहलवान पूर्व रतलाम केसरी ने इस धार्मिक परंपरा को निभाने का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया जो आज तक लगातार चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। कुश्ती और धर्म के प्रति उनकी श्रद्धा और योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।
-इस बार निकलेगी दो झांकियां
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जवाहर व्यायाम शाला द्वारा निकाले जाने वाली झांकी इस बार पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस बार व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा दो झाकियां निकाली जा रही है। प्रथम दृश्य में बाबा रामदेव की प्रसिद्ध चमत्कारिक आस्था का चित्रण है, जिसमें पीर परंपरा के महत्व को दर्शाया गया है। अटूट श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण उनकी सपूर्ण कथा इस दृश्य में दिखाई देगी। जिसका निर्माण कार्तिक माली द्वारा किया गया है। दूसरी झाकी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा लंका चढाई के वक्त बनाए गए राम सेतु का चित्रण किया गया है।