ऑनलाइन ठगी करने वालों की कांग्रेस आईटी सेल ने की शिकायत

ऑनलाइन ठगी करने वालों की कांग्रेस आईटी सेल ने की शिकायत

MTFE ने रतलाम के 60 से ठगे 52 लाख से अधिक रुपए
कांग्रेस आईटी सेल ने ज्ञापन देकर प्रशासन को उपलब्ध कराई सूची

रतलाम । ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले क्यूटीएफ एमटीएफई कंपनी की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में फरियादी एसपी ऑफिस पहुंचे यहां पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा से मुलाकात कर कंपनी और यहां पर सेमिनार लगाने वाले लीडरों पर कार्यवही करने की मांग की।
 बता दे की एमटीसी कंपनी में रतलाम शहर सहित अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है जिसमें ट्रेडिंग के नाम पर पैसा ले लिया गया है और एप्प बंद हो गया है
हिम्मत जेथवार ने ज्ञापन में बताया की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी MTFE, QTE, TRON LINK PRO सहित कई कंपनियों ने हजारों युवाओं का पैसा लेकर भाग गई है। रतलाम में भी कई लोग इस कंपनी के जाल में फसकर लाखो रुपया डुबो दिया है। कंपनी के हुजेफा जमाली, गोविन्द सिंह चंद्रावत और कृषि विभाग के सहायक संचालक केशव सिंह गोयल और अन्य लीडरों ने शहर की वी.आई.पी. होटलों में सेमिनार आयोजित कर लोगों को गुमराह किया और झूठे सपने दिखाकर हजारों लोगों को इस दलदल में फंसा दिया है। पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर 60 लोग की सूची उपलब्ध कराई हे जिनके 52 लाख से अधिक रुपए है। वर्तमान में भी इस तरह की कई कम्पनिया मार्केट में आमजन को ठगने का कार्य कर रही है इस तरह की फ्रॉड कंपनियों के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी कर उसका उचित प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित किया जाये।


इसी विषय में एक ऑनलाइन कम्पनी से सम्बंधित डायरेक्टर / लीडर गोविन्द सिंह चंद्रावत का आमजन को धमकाने का एक ऑडियो भी वाइरल हो रहा है जिसपर महोदय संज्ञान ले कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इन लोगो पर बड्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर पीड़ितों की डूबी हुई राशि की वसूली कर उन्हें वापस दिलाएं ।