आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की, जिले के सैलाना और आलोट में अवैध शराब पकड़ी
रतलाम। आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई यहां पर विभाग द्वारा जिले की दो विधानसभाओं में अवैध रूप से शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी दल के सैलाना में वृत प्रभारी मीनाक्षी रेवाले एवं आबकारी दल ने विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वृत्त स्थित ग्रामों, ढाबों की सघन तलाशी ली जिसमे वृत के ग्राम कोटड़ा में कालू पिता नागू चरपोटा उम्र 60 वर्ष के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, एवं दिनेश चरपोटा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम अंबाकुड़ी में लक्ष्मण पिता रकमा खराड़ी के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं ग्राम सकरावदा में भूरी पति जीवन खराड़ी के कब्जे से 15 नग बियर जब्त कर आरोपियो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत 04 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया । जप्ती की अनुमानित कीमत 10350/- रुपये आँकी गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वैद, आबकारी आरक्षक रामचरण पवार, भावन खोड़े, नगर सैनिक घनश्याम तिवारी, कमलेश का सराहनीय योगदान रहा ।
इसी प्रकार आलोट वृत क्षेत्र में उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह घुरैया एवं संतोष मण्डलोई के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आबकारी स्टाफ के साथ ग्राम खारवा खुर्द , सांगाखेड़ा तथा कड़ाई दबिश देकर राजपाल पिता सुरेंद्र सिंह , सुरेंद्र सिंह पिता रूगनाथ सिंह व सज्जन बाई पति स्वरूप के कब्जे से 35 लीटर हाथ भट्टटी मदिरा बरामद कर म प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 03 न्यायालीन प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए । जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य ₹ 7000/- हैं सम्पूर्ण कार्यवाही में आबकारी आरक्षक रमनलाल पडियार व मनोज वर्सी का योगदान रहा।