साढ़े 46 करोड की योजनाओं से 1890 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित

साढ़े 46 करोड की योजनाओं से 1890 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित

ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना बोले- 6 तालाब के साथ एक बैराज का भी निर्माण किया जा रहा, हजारों किसानों को मिलेगा इसका फायदा, गर्मी के दिन में भी अच्छी फसल ले सकेंगे किसान


रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उसी क्रम में रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा खेतों में सिंचाई के लिए आधा दर्जन से अधिक सौगाते दी जा रही है।
विधायक दिलीप मकवाना ने बताया कि 46.45 करोड़ की योजनाओं के माध्यम से 1890 हेक्टेयर भूमि को सींचने के लिए 6 तालाब के साथ एक बैराज का भी निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 3 तालाबों का कार्य प्रगति पर है, जोकि वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो जाएगा। तालाब और बैराज निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग के माध्यम से होगा।
विधायक श्री मकवाना ने बताया कि तालाब और बैराज का निर्माण होने से हजारों किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। गर्मी के दिनों में किसानों को होने वाली पानी की परेशानी इन तालाबों के  बनने से दूर होगी। इसके साथ ही इन तालाबों के आसपास क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर में भी इजाफा होगा। ऐसे में गर्मी के दिनों में भी किसान अच्छी फसल ले सकेंगे।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा में जिन गांव में तालाब का निर्माण कार्य चल रहा है या होना है उनमें मुख्य रूप से उमरन तालाब, धबाईपाड़ा तालाब, पलसोड़ी तालाब का कार्य चल रहा है, जोकि इसी वर्ष में पूर्ण हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त बिबड़ोद तालाब, कुआझागर तालाब और बंबोरी की स्वीकृति कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। वहीं घटवास बैराज निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।


बॉक्स
-जानिए योजनाओ की स्थिति

तालाब - राशि - हेक्टेयर - वर्तमान स्थिति
-उमरन तालाब - 837.85 - 300 - कार्य प्रगतिरत 2023 में पूर्ण होगा
धबाईपाड़ा तालाब - 227.75 - 120 - कार्य प्रगतिरत 2023 में पूर्ण होगा
पलसोड़ी तालाब - 965.79 - 390 - कार्य प्रगतिरत 2023 में पूर्ण होगा
बिबड़ोद तालाब - 227.35 - 105 - निविदा कार्यवाही प्रक्रियाधीन
कुआझागर तालाब - 800.22 - 330 - वन भूमि 20.51 हेक्टेयर की स्वीकृति कार्यवाही प्रक्रियाधीन
बंबोरी तालाब - 1229.37 - 440 - वन भूमि 31 हेक्टेयर की स्वीकृति कार्यवाही प्रक्रियाधीन
घटवास बैराज - 357.15 - 205 - निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन