शहर की नब्ज टटोलने निकले नए एसपी, बोले त्योहार शांति से मनेगा और जिले में सौहार्द बना रहेगा
रतलाम। जिले की कमान थामने के बाद नए एसपी अमित कुमार शहर की नब्ज टटोलने निकले। एसपी ने चारों थानों और चौकियों का निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का निरीक्षण किया और यहां पर शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अमले को बैरिकिटिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी अमित कुमार ने पैदल ही आनंद कॉलोनी से कालिका माता मंदिर परिसर तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां की शासन के द्वारा जारी निर्देश के तहत निरीक्षण किया जा रहा है।
आने वाला त्योहार शांति से मनेगा और जिले का सौहार्द बनाए रहेगा। सभी को चौकन्ने रहने के लिए कहा गया हे। इसके साथ ही लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है। अमले को पर्याप्त बलवा ड्रिल अपने पास रखने को कहा गया है। इसके साथ ही रूट पर बेरिकेटिंग और अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे है। नए एसपी ने शहर के चारो थानों सहित चौकियों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, डीएसपी अजय सारवान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, निरीक्षक मोनिका चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
उल्लेखनीय है की विगत दिनों मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा के जुलूस में पथराव की अफवाह के बाद तनाव फेल गया था और राजनीति भी गरमा गई थी और इसके साथ ही एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा का भी रतलाम से ट्रांसफर कर दिया गया था जिनके स्थान पर 2016 बेच के आईपीएस अमित कुमार को रतलाम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपना पद ग्रहण करने के साथ ही एसपी ने दो थाने के प्रभारी को बदला है।
देखे वीडियो
https://youtu.be/nEIEMk2RCeY?si=LrIGQMG2JDHLOkrm