हिन्दू संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला

हिन्दू संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला

रतलाम। हरियाणा के नुह में हुई घटना को लेकर हिन्दू संगठन ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया और आंतकवाद का पुतला दहन कर दिया। रतलाम के डालूमोदी बाजार से बजरंग दल और हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर आतंकवाद और जिहादियों का पुतला फूंककर  नारेबाजी की। इस दौरान हिन्दू संगठन के नेताओं का कहना है कि हरियाणा के नूह में बजरंग दल की शोभायात्रा पर जिहादियों ने हमला किया। यह सब प्री प्लानिंग के तहत किया ेगया है। इस हमले में बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता शहीद हो गए। इससे बजरंग दल में रोष व्याप्त है। उन्होंने इन घटनाओं का विरोध करते हुए आतंकवाद और जिहादियों का पुतला दहन किया।


इस दौरान बजरंग दल विभाग संयोजक राघव त्रिवेदी, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, बजरंग दल सहसंयोजक आशु टाक, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष पवन बंजारा, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष रवि नींदाने, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री गौरव शर्मा, विश्व हिंदू परिषद महामंत्री अक्षय गोमे, बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख लखन बरगुंडा, बजरंग दल सहअखाड़ा प्रमुख राहुल हाडा, सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज पवार, बजरंग दल सहसत्संग प्रमुख सुनील राठौड़, रवि शर्मा, कृष्णा भामा, रिकी सेन, शुभम शर्मा, विशाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।