जावरा मंडी में आए नए सचिव, लहसून व्यापारियों ने पहले स्वागत किया फिर समस्याएं बताई -पिछले दिनों मंडी सचिव रामवीर किरार का जावरा से देवास हो गया स्थानांतरण, सैलाना के मंडी सचिव को मिली जावरा की जिम्मेदारी

जावरा। जावरा मंडी सचिव रामवीर किरार का पिछले दिनों देवास स्थानांतरण हो जाने के बाद उनकी जगह सैलाना से आए रणजीत वसुनिया ने नए मंडी सचिव के रुप में चार्ज लिया। इस दौरान जावरा मंडी के लहसून व्यापारियों ने नए मंडी सचिव का स्वागत किया और उन्हे मंडी से जुड़ी समस्याएं भी बताई।
जावरा मंडी के लहसुन व्यापारियों ने स्वागत के पश्चात नए मंडी सचिव को जो भी समस्याएं बताई उन्हे मंडी सचिव ने संज्ञान लेकर हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडी निरीक्षक अजय उपाध्याय एवं सुशील कोचर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिसोदिया केवी ने बताया कि मंडी सचिव का स्वागत सम्मान एक सादे कार्यक्रम जावरा लहसुन मंडी में किया गया। इस अवसर पर जावरा मंडी के वरिष्ठ व्यापारी शांतिलाल दसेड़ा, काटजू मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत चत्तर, लहसुन व्यापारी वर्धमान बरडिया, प्रकाश बावेल, अनिल लुणावत, सुनील राठौर, प्रवीण बरमेचा, शरद दुग्गड, सुमित दीक्षित, निलेश टुकडिय़ां, राजेश चत्तर, राम पोरवाल, मनीष दसेड़ा ,शशांक मेहता, गजेंद्र संचेती, अनिल शर्मा, पारस जैन, पिंकेश जैन, हितेश मेहता, प्रवीण दीक्षित, सुमित मोदी, विकास जैन, शाहिद भाई, राजेश महेश्वरी, पुखराज संचेती, अमन चत्तर, नाना सेठिया, महेश औरा के साथ तुलावटी बंधु, हम्माल बंधु और कृषक बंधु भी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन प्रदीप दसेड़ा ने किया।