सोमवार से पटवारी आनलाईन काम से विरत रहेंगे, दिया ज्ञापन

सोमवार से पटवारी आनलाईन काम से विरत रहेंगे, दिया ज्ञापन

रतलाम। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से ज्ञापन देकर प्रदर्शन कर रहे पटवारी अब आरपार की लडाई के मूड में है। पटवारी संघ द्वारा प्रदेश आव्हान पर अब पहले चरण में संपूर्ण ऑनलाईन काम से विरत हो जाएगे। इसके साथ ही द्वितीय चरण में तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी मांग को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ की जिला रतलाम शाखा द्वारा कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पटवारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत दिया गया। ज्ञापन में 25 वर्षों से लंबित वेतनमान बढाये जाने, समयमान विसंगति, पदोन्नति, भत्तों में वर्तमान समयानुसार बढोतरी करने तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने संबंधित मांगो के निराकरण हेतु अनुरोध किया गया।


ज्ञापन में कहा गया कि यदि 21 अगस्त ०तक शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो पटवारी 21 अगस्त से सभी शासकीय वाट्सएंप गु्रप छोड देंगे तथा सभी ऑनलाईन कार्यो से विरत हो जायेंगे। इसके पश्चात 23 अगस्त से प्रदेश के संपूर्ण पटवारी तीन दिवस के सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। यदि फिर भी शासन द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता तो सभी पटवारी प्रांतीय आव्हान पर 28 अगस्त से कलमबंद अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने के लिये बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदेही शासन की होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, उप प्रांताध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, संभागाध्यक्ष हेमंत सोनी,  रतलाम तहसील अध्यक्ष दया गुर्जर, दीपक राठौड, दिग्विजय जलाधारी, केटी बैरागी, जिला मिडीया प्रभारी दिग्विजय जलधारी सहित पूरे जिले के सभी तहसील अध्यक्ष एवं पटवारीगण बडी संख्या में मौजूद रहे।