सावन सोमवार को 1800 श्रद्धालु महाकाल तीर्थ के लिए हुए रवाना

सावन सोमवार को 1800 श्रद्धालु महाकाल तीर्थ के लिए हुए रवाना

-सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का जिम्मा अपने धर्म के प्रति सच्ची भक्ति है- ब्रह्मा ऋषि श्री हेमंत कश्यप
दरतलाम। धर्महित एवं सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का जिम्मा प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने उठाया है जो कि अपने धर्म के प्रति सच्ची भक्ति और गर्व की बात है। अपने धर्म के प्रति हमें आगे होकर कार्य करना चाहिए, जिससे कि दूसरे को भी प्रेरणा मिल सके। ऐसा ही काम रतलाम के प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने शहरवासियों को बाबा महाकाल की निशुल्क यात्रा कराकर सनातन धर्म के प्रति जाग्रत किया है।
उक्त विचार परम पूजनीय अन्नत विभूषित श्री मां शारदा वरद् पुत्र ब्रह्माऋषि श्री हेमंत कश्यप जी पूज्य गुरुदेव ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर में व्यक्त किए। आप सावन माह के चतुर्थ सोमवार को रतलाम से उज्जैन महाकाल तीर्थ के लिए रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा निकाली जा रही निशुल्क यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व काशी विश्वनाथ महादेव का अभिषेक कर पूजा की गई। बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं का हुजूम महाकाल यात्रा के लिए उमड़ पड़़ा। सनातन धर्म की जय, हर-हर महादेव, महाकाल बाबा की जय के उद्घोष के साथ बसों एवं चार पहिया वाहनों से करीब 1800 से श्रद्धालू उज्जैन महाकाल तीर्थ के लिए रवाना हुए। परम पूजनीय अन्नत विभूषित श्री मां शारदा वरद् पुत्र ब्रह्मा ऋषि श्री हेमंत कश्यप जी पूज्य गुरुदेव ने बस के आगे पूजा कर ध्वजा लहराते हुए को प्रारंभ कराया।


राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि सावन माह में शहर से पहली बार हमारे परिवार द्वारा उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा शहरवासियों को निशुल्क कराई जा रही है। बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। अधिक मास के प्रत्येक सोमवार को भी यात्रा निकलेगी। अभी तक जिन्होंने यात्रा नहीं की है वे भी यात्रा में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन करे। यात्रा पूरी तरह से निशुल्क हैं। यात्रा में शामिल होने ेक पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन 100 शास्त्री नगर कार्यालय पर निशुल्क किए जा रहे हैं।