बहुत जल्द बना रहा हुं दर्द-ए-इश्क की दवा, एहसान ये करूंगा में सारे जहान पर

बहुत जल्द बना रहा हुं दर्द-ए-इश्क की दवा, एहसान ये करूंगा में सारे जहान पर

रतलाम। युवा शायर वसीम हिंदुस्तानी की ऐसी शायरी के साथ आग़ाज़ हुआ "कहना है" ग्रुप की ओपन माइक इवेंट का जिसमें कलाकारों ने दिखाया अपने अंदर छुपा हुआ हुनर। शनिवार शाम न्यू रोड पर स्थित स्वाद एग्जॉटिका होटल में एक आर्टिस्ट इवेंट के अंतर्गत आस पास के अनेक शहरों से आए हुए कलाकारों ने गीत, कविता, डांस, वादन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। राधिका राजपूत, राजेश चावड़ा, उदय सिसोदिया, रिद्यिमा शर्मा, रुद्राणी तांडेल, रानी शर्मा, मनीष कुमावत, सैफ अली एवं दाहोद (गुजरात) से आए शुभम पाल ने कराओके म्यूज़िक पर शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। तलेबा खान ने अपनी उमदा आवाज़ में "तेरा सजदा" गीत प्रस्तुत कर ऐसा जादू बिखेरा कि, श्रोता अपनी जगह पर खड़े हो कर तालियों के साथ झुमने लगे। वहीं पलक तलेरा, पायल गुर्जर एवं विशाल बोरासी ने गिटार के म्यूज़िक पर गीत प्रस्तुत किए। अंजनी कुमार पाण्डे, वसीम हिन्दुस्तानी, दीक्षा गेहलोत, सुनील बेरवाल, नमृता, देव सिंह देवड़ा, विकास शेवाल, असीम पंड्या आदि ने अलग-अलग रसों में कविता पाठ किया। किशु भाटिया ने रैप सोंग एवं तलेबा खान ने बांसुरी वादन प्रस्तुत कर अलग माहौल बनाया। नन्हें बच्चों में शामिल मनन मौर्य, पलक नागोरा, दोयल जोशी एवं नवीका उपाध्याय ने डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब प्रोत्साहन अर्जित किया। रतलाम के दलविंदर सिंह ने अतिथी के रुप में पंजाबी गीत के साथ प्रस्तुति दी। 
मंदसौर से पधारे कलाकारों में स्टेंडप काॅमेडीयन अमित सोनी ने अपनी अनोखी काॅमेडी वेंट्रालिस्म (पपेट) से दर्शकों को हंस कर लोटपोट होने पर मजबुर कर दिया।


इस मौके पर स्वाद एग्जॉटिका के संचालक कमलेश चोइथानी ने सभी कलाकारों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से आगे भी ऐसे आयोजन करवाए जाएंगे, जिससे ना सिर्फ वे अपनी कला को निखार पायेंगे वरन दुसरे नए कलाकारों के लिए भी एक प्रेरणा के रुप में उभर सकेंगे। कहना है आर्टिस्ट ग्रुप के संस्थापक असीम पंड्या ने बताया कि, कोविड के दो वर्षों बाद ऐसे इवेंट का आयोजन शहर में करवाया गया है, जिसमें ना सिर्फ तीस से ज्यादा हर आयु वर्ग के कलाकारों ने भाग लिया बल्कि दस से ज्यादा नये कलाकारों को इस इवेंट के माध्यम से अपने जीवन में पहली बार किसी मंच पर अपनी कला को प्रस्तुत करने का मौका भी मिला। इवेंट में कहना है ग्रुप के अंकित बोरासी, हर्ष कनोजिया, विशाल बोरासी एवं असीम पंड्या ने राॅक बैंड के साथ अनेक गीत प्रस्तुत किए जिन पर सभी दर्शक झुम उठे। इस मौके पर टीम के बाॅलीवुड गीतकार यशपाल तंवर के साथ श्री सतीश कुमार पंड्या, ईथन ग्रोव, नितिश शर्मा, प्रदीप मीणा, अर्पित पोरवाल, स्वप्निल मूणत, चंद्रभान वाघेला, राॅनित राॅक ऑन, एवं रतलामी दुनिया टीम के तनय जोशी, युवराज चुंडावत आदि मौजूद रहे। दीपक रजक ने फोटोग्राफि का कार्यभार संभाला। संचालन रतलामी एंकर टीम के देव सिंह देवड़ा ने किया एवं अंकित बोरासी ने आभार माना।