ग्राम पंचायत पलसोड़ी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सहप्रशिक्षण व महिला सभा का आयोजन

रतलाम। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रतलाम जिले की चयनित महिला हितैषी ग्राम पंचायत पलसोड़ी जनपद पंचायत रतलाम जिला रतलाम में कार्यक्रम सहप्रशिक्षण व महिला सभा का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन आधिकारी श्री निर्देशक शर्मा और सरपंच श्रीमती सीमा पारगी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निर्देशक शर्मा द्वारा महिलाओं के उत्थान, सहभागिता,आर्थिक स्थिति में सुधार, महिलाओं की भूमिका एवं स्वरोजगार आदि विषयों पर चर्चा की गई। दूसरे सत्र में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल वाघेला और जिला समन्वयक ममता, श्री सुनील सेन ने स्वास्थ, शिक्षा, महिला अधिकार, ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत जीपीडीपी तथा महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही महिलाओं की समस्या और समाधान के बारे में चर्चा की। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सीमा पारगी द्वारा कम उम्र में शादी नहीं करना, सामाजिक कुरातियो से बचने हेतु चर्चा की गई।
कार्यक्रम में ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, ब्लॉक समन्वयक आरजीएसए, कंप्यूटर ऑपरेटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, उपसरपंच, महिला पंच सहित प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।