25 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
रतलाम। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 25 सूत्री मांगों के निराकरण हेतु जिले के कर्मचारियों ने संरक्षक दीपक सुराना एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला के नेतृत्व में, कलेक्टर कार्यालय पर कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी,प्रदर्शन कर रैली निकाल कर घटक संगठनो के जिला अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन की प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को सौंपा ।
रैली के पूर्व सभा को आरएन केरावत ,डॉ मुनींद्र दुबे, सुशील शुक्ला,अरूण शर्मा, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, मेहरबान सिंह, दीपक छपरी,दुर्गैश सुरोलिया ,आराधना निगुड़कर,चरण सिंह चौधरी ,गोपाल बोरिया, सुनील गौंड़,मोहन सिंह सोलंकी, बी राकेश कुमार, जुल्फिकार अली,सुरेश जोशी आदि ने संबोधित किया।
सभी ने संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के द्वितीय चरण 11 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश को सफल बनाने की अपील की।
संचालन दुष्यंत पुरोहित ने किया।