लहसुन के बडे भावो से किसानों में खुशी की लहरें, पिपलोदा मंडी में मिल रहे है भरपूर भाव , 18500 प्रतिक्विंटल बिकी देसी लहसुन

लहसुन के बडे भावो से किसानों में खुशी की लहरें, पिपलोदा मंडी में मिल रहे है भरपूर भाव , 18500 प्रतिक्विंटल बिकी देसी लहसुन

पिपलौदा। नगर की कृषि उपज उपमंडी किसानों के भरोसे की पहली पसंद बन कर उभरी है। सही तोल और उचित मोल के चलते उपमंडी में सम्पूर्ण मालवांचल और मेवाड के किसान अपनी फसल को बेचने आ रहे है। वर्तमान में लहसुन की बम्पर आवक हो रही है जो रोज तय समय पर नीलाम की जा रही है देसी के बाजार 7000 से 15000 चल रहे है । प्रशासन और किसानों के समन्वय से चल रही यह मंडी में आज 18500 के भाव देसी लहसुन बिकी जिससे किसानों में प्रसन्नता छाई है। 18500 रुपये के भाव देसी लहसुन खरीदने वाले जनता ट्रेडिंग कंपनी के व्यापारी फरीद मेव ने बताया कि इस साल लहसुन के निर्यात खुलने से भावो में जबरदस्त उछाल आया है ।। और आगामी समय मे कम उत्पादन और एक्सपोर्ट के चलते लहसुन 200 पार बिकने की पूरी संभावना बनी हुई है।
उच्चतम भाव पर लहसुन बेचने वाले राजस्थान के  किसान गिरजाशंकर पांचाल ने बताया कि पिछले वर्ष अधिक उत्पादन के कारण भाव मे नमी से किसानों को बहुत नुकसान हुआ था किंतु इस साल अच्छी विदेश नीति से भरपूर भाव मिल रहा है ।। साथ ही पिपलोदा मंडी में तत्काल नीलाम और नगद पेमेंट से किसानों को संतुष्टि और विश्वास बना रहता है।