सीएमएचओ सहित विभागीय अधिकारियों ने मैदानी स्तर पर भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की

रतलाम। ग्राम सिजौता में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता खंडेलवाल , एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. कैलाश चारेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश गुर्जर द्वारा क्षेत्र के मरीजों की आवश्यक जांच कर उपचार किया गया। शिविर की मॉनिटरिंग सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे, सी बी एम ओ डॉ राजेश मंडलोई तथा एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ गौरव बोरीवाल सी पी एच सी सलाहकार लोकेश वैष्णव द्वारा की गई। भ्रमण के दौरान सीएमएचओ सहित दल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग की गई।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील तथा जिला मलेरिया अधिकारी सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रमोद प्रजापति ने ग्राम देवली पहुंच कर स्टॉप डायरिया कैंपेन सह दस्तक अभियान के दौरान बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बाजना विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पहुंचकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अंतर्गत गर्भवती माता की स्वास्थ्य जांच देखभाल उपचार की बिंदुवार समीक्षा की तथा सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।